नई दिल्ली। Neeraj Chopra : टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा चोट के कारण सीजन के बाकी टूर्नामेंट्स से भी बाहर हो गए हैं। भारतीय फैंस के लिए ये बड़ा झटका है जो नीरज की मैदान पर वापसी का इंतजार कर रहे थे। वर्ल्ड चैंपियनशिप के कारण चोटिल हुए नीरज CWG 2022 गेम्स में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। लेकिन उम्मीद जताई जा रही थी कि वो लुसाने लीग (Lausanne Diamond League 2022) से मैदान पर वापसी करेंगे। लेकिन अब भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने ही पुष्टि कर दी है कि Neeraj Chopra सीजन के बाकी टूर्नामेंट्स भी नहीं खेलेंगे।
Team India ने तोड़ा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का ये रिकॉर्ड
महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने इस बारे में कहा कि Neeraj Chopra अभी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं। वो तैयारी कर रहे हैं और हम उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में यह तय हो गया है कि नीरज इस सीजन आगे किसी टूर्नामेंट में नहीं उतेंगे। अपनी चोट से उबरते ही वो जर्मनी से भारत लौट आएंगे। ऐसे में अब यह तय हो गया है कि नीरज लुसाने डायमंड लीग और 7 सितंबर से ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग ग्रैंड फाइनल से बाहर हो गए हैं।
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 19, 2022
जर्मनी में कर रहे हैं रिहैब
Neeraj Chopra को चोट के बाद एक महीने आराम करने की सलाह दी गई थी। यही कारण है कि उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स से अपना नाम वापस ले लिया था। अब वो जर्मनी में रिकवर कर रहे हैं। अपने कोच डॉ बार्टोनिएट्स और फिजियो ईशान मारवाह के साथ नीरज ने हल्का अभ्यास भी शुरू किया है। पूरी तरह फिट होते ही नीरज जर्मनी से वापस भारत लौट आएंगे।
World U20 Wrestling Championships: अंतिम ने दिलाया गोल्ड, सोनम मलिक को सिल्वर
लुसाने लीग के संभावितों में शामिल था Neeraj Chopra का नाम
ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा रिकवर कर रहे हैं और इस महीने फिर से मैदान पर वापसी कर सकते हैं। यही कारण था कि 26 अगस्त से शुरू होने वाली लुसाने डायमंड लीग 2022 (Lausanne Diamond League 2022) के संभावितों की लिस्ट में नीरज का नाम भी शामिल था। अगर नीरज इस लीग में शामिल होते यह उनकी इस लीग में दूसरी बार एंट्री होती।
Asia Cup: पाकिस्तान को झटका, शाहीन अफरीदी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर
स्टॉकहोम में फेंका था 89.94 मीटर का थ्रो
इससे पहले उन्होंने स्टॉकहोम में लीग के पहले चरण में 89.94 मीटर का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो फेंका था। वर्तमान में नीरज के पास अंक तालिका में 7 अंक हैं। डायमंड लीग सीरीज के अंत में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शीर्ष छह भाला फेंक एथलीट 7-8 सितंबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे। लुसाने मीट (Lausanne Diamond League 2022) पुरुषों के भाला फेंक एथलीटों के लिए डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का आखिरी मौका होगा।
Jhulan Goswami : महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान
Neeraj Chopra ने नहीं की थी लुसाने लीग खेलने की पुष्टि
खुद Neeraj Chopra ने लुसाने लीग (Lausanne Diamond League 2022) में खेलने की पुष्टि नहीं की थी। ऐसे में ये कयास भी लग रहे थे कि टीम में शामिल किए जाने के बाद भी नीरज चैंपियनशिप में उतरेंगे या नहीं। हालांकि अब इन कयासों पर विराम लग गया है। पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान उनके घुटने में चोट लगी थी। नीरज ने चैंपियनशिप के फाइनल इवेंट में चोट के बावजूद हिस्सा लिया था। इस दौरान वो अपनी जांघों पर पट्टी लपेटते दिखे थे। हालांकि नीरज ने भारतीय दल के बर्मिंघम रवाना होने से कुछ दिन पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का फैसला सार्वजनिक किया था। इससे भारत के एक स्वर्ण पदक की उम्मीदों को झटका लगा था।