Neeraj Chopra: आज डायमंड लीग के फाइनल में उतरेंगे नीरज, रच सकते हैं इतिहास

0
537
Diamond League Final 2022 Javelin Thrower Neeraj Chopra may create history in Zurich
Advertisement

नई दिल्ली। Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) आज प्रतिष्ठित डायमंड लीग के फाइनल (Diamond League Final 2022) में इतिहास रचने उतरेंगे। नीरज भारत के लिए ओलंपिक गोल्ड और विश्व चैंपियनशिप का सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय हैं। लुसान में हुई डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले भी नीरज पहले भारतीय एथलीट बने थे। अब वह डायमंड लीग फाइनल का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं। अगर नीरज यहां भी गोल्ड अपने नाम करते हैं तो ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय एथलीट बन जाएंगे।

Neeraj Chopra विश्व चैंपियनशिप (World Athletics) के बाद चोटिल हो गए थे। इस कारण वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके बाद उन्होंने चोट से उबरते हुए लुसान डायमंड लीग में 89.08 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था। पानीपत के 24 वर्षीय नीरज ने 2017 और 2018 में डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन तब वह सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे।

ICC T20 Rankings में मोहम्मद रिजवान टॉप पर, सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर खिसके

नीरज को चुनौती देंगे जैकब

डायमंड लीग (Diamond League) के फाइनल में छह पुरुष भाला फेंक एथलीट हिस्सा लेंगे। विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर के बिना हो रहे डायमंड लीग के फाइनल में Neeraj Chopra को खिताब के प्रबल दावेदार हैं। एंडरसन पर उनके देश में ही नाव पर हमला कर दिया गया था। वह अभी चोट से उबर रहे हैं। नीरज को ओलंपिक सिल्वर मैडलिस्ट चेक गणराज्य के जैकब वदलेच से कड़ी चुनौती मिल सकती है।

US Open को मिलेगा नया चैंपियन, क्वार्टर फाइनल से पहले ही हारे पूर्व ग्रैंडस्लैम विजेता

नीरज-जैकब का 4 बार हो चुका है आमना-सामना

जैकब इस सत्र में 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंक चुके हैं। ज्यूरिख फाइनल में उन्होंने 27 अंक के साथ जगह बनाई है, जबकि नीरज 15 अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं। टोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण जीतने के बाद नीरज और जैकब अब तक चार बार आमने सामने हो चुके हैं। इसमें हर बार नीरज आग रहे हैं। पावो नूर्मी गेम्स और स्टॉकहोम डायमंड लीग में नीरज जब दूसरे स्थान पर रहे थे, तब वलदेच क्रमशः छठवें और चौथे नंबर पर रहे। अमेरिका में हुई विश्व चैंपियनशिप में नीरज ने रजत जीता तो वलदेच ने कांस्य।

Hockey: प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार की दौड़ में हरमनप्रीत, श्रीजेश-सविता पूनिया भी नॉमिनेट

जैकब 90 मीटर से ज्यादा दूरी तक फेंक चुके हैं भाला

जैकब ने दोहा डायमंड लीग में इसी वर्ष मई में 90.88 मीटर भाला फेंका था। वहीं Neeraj Chopra का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है, जो उन्होंने स्टॉकहोम में बनाया था। डायमंड लीग का विजेता 2023 में बुडापेस्ट, हंगरी में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियन के लिए क्वालिफाई करेगा। हालांकि नीरज ने लुसान में ही क्वालिफाइंग मार्क 85.20 से अधिक भाला फेंककर विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here