वारसॉ (पोलैंड)। Athletics : भारत की स्टार जेवलिन थ्रो एथलीट (Athlete) अन्नू रानी ने शानदार वापसी की है। अन्नू ने पोलैंड में आयोजित इंटरनेशनल विस्लाव मैनिएक मैमोरिएल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 62.59 मीटर की दूरी तय की।
Annu Rani secured first place with a 62.59m throw at the 8th Wiesław Maniak Athletics Memorial, a World #Athletics Continental Tour Bronze event👏🏻
Currently training at Spala Training Centre🇵🇱 under ACTC funding, she’s throwing strong on the international stage!🥳… pic.twitter.com/tc9g2mV8Zi
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2025
इस प्रतियोगिता में भारत की पूजा ने भी शानदार प्रदर्शन किया और महिला 800 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने 2.02.95 मिनट में रेस पूरी की।
PAK W vs IRE W: आयरलैंड ने पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम को रौंदा, 11 रनों से जीता पहला टी20
32 वर्षीय अन्नू रानी (Annu Rani) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर के ब्रॉन्ज लेवल मीट में अपनी पहली ही कोशिश में 60.96 मीटर जेवलिन फेंका। ये दूरी उन्हें विजेता बनाने के लिए पर्याप्त थी लेकिन अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने और बेहतर प्रदर्शन किया। दूसरे प्रयास में अन्नू ने 62.59 मीटर की दूरी दर्ज की और प्रतियोगिता में टॉप पोजिशन हांसिल की।
🚨#News | Annu Rani wins the International Wiesław Maniak Memorial event in Poland👊
She landed a 62.59m throw at WACT-Bronze meet to enter the top-15 on the world javelin throwers charts for 2025💐
🚨AFP #javelinthrow #athletics pic.twitter.com/drN8GJUQXd
— The Bridge (@the_bridge_in) August 6, 2025
तीसरी थ्रो भी 60 मीटर से ज्यादा
अन्नू का प्रदर्शन इस Athletics इवेंट में बेहतरीन रहा। उनका हर थ्रो 60 मीटर से अधिक रहा। अन्नू ने अपने तीसरे प्रयास में भी 60 मीटर से अधिक दूरी पर जेवलिन फेंका। इस दौराान उन्होंने 60.07 मीटर की दूरी तय की। तुर्की की एडा तुगसज़ ने 58.36 मीटर के साथ सिल्वर मेडल और ऑस्ट्रेलिया की लिआना डेविडसन ने 58.24 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
Football फैंस को बड़ा झटका, रद्द हुआ Lionel Messi का केरल दौरा; छिड़ा विवाद
विश्व रैंकिंग में टॉप-15 में पहुंचीं अन्नू रानी
इस इवेंट में मिले गोल्ड मैडल के साथ ही अन्नू रानी ने सीज़न में विश्व की टॉप-15 महिला जेवलिन थ्रो एथलीटों में एंट्री कर ली है। वह इस समय 2025 World Athletics Championship के लिए 64 मीटर के क्वालिफाइंग मार्क को हासिल करने की ओर बढ़ रही हैं। अन्नू के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ये मार्क भी उनकी पहुंच से दूर दिखाई नहीं दे रहा है।
Asian Games 2023: अन्नू रानी ने जीता गोल्ड, भारत को 15वां स्वर्ण पदक
अन्नू रानी की उपलब्धियां
- 2023- एशियन गेम्स में 62.92 मीटर दूरी तय कर गोल्ड मेडल जीता
- 2021 – टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया
- 2024 ओलंपिक खेलों में भाग लिया
- 2022- बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ब्रॉन्ज मेडल
- 2019 – वर्ल्ड चैंपियनशिप में फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला का रिकॉर्ड।
- 2019 – एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल।
- 2017 – एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक।
- 2016 – साउथ एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल।
- 2014 – एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल।
- 2025- ताइवान एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
- 2025 इंडियन ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल