नई दिल्ली। Asian Games 2023: चीन के हांगझोऊ में आयोजित 19वें एशियाई खेल 2023 पदकों के लिहाज से भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ साबित हुए। भारतीय खिलाड़ियों ने यहां 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मैडल्स सहित कुल 107 मैडल अपने नाम किए। एशियन गेम्स के इतिहास में यह पहली बार था जब भारत ने अपने पदकों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचाया है। Asian Games 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करवाया। कुछ खिलाड़ियों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े तो कुछ ने नए एशियन गेम्स रिकॉर्ड बनाए। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने नए नेशनल रिकॉर्ड कायम किए। ऐसे ही रिकॉर्डधारी खिलाड़ियों के बारे में हम यहां आपको जानकारी देने जा रहे हैं।
Celebrating the incredible milestone of 1⃣0⃣7⃣ medals from Team 🇮🇳 at #AsianGames2022
Our hearts swell with pride as our talented athletes turn the dream of #IssBaar100Paar into reality🤩
Many congratulations to everyone🥳👏#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/dahu0zItF4
— SAI Media (@Media_SAI) October 7, 2023
Asian Games 2023: भारत के सभी रिकॉर्ड
शूटिंग
सिफ्ट कौर सामरा – महिलाओं की 50 मी. राइफल 3 पोजीशन फाइनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड (469.6 अंक)
रुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह और दिव्यांश सिंह – पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (1893.7 अंक)
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण – पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (1769 अंक)
मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान – महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (1759 अंक)
पलक गुलिया – महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में नया एशियन गेम्स रिकॉर्ड (242.1 अंक)
किनान चेनाई, ज़ोरावर सिंह संधू और पृथ्वीराज टोंडाइमान – पुरुषों की ट्रैप टीम में नया एशियन गेम्स रिकॉर्ड (361 अंक)
🥇🌟 Grateful and humbled to have won gold and silver at the Asian Games, while setting a new world record in shooting. None of this would be possible without the incredible support and dedication of my team.
Thank you! 🏆🔫💥 #AsianGamesChampion #WorldRecordHolder #Gratitude pic.twitter.com/zUkjhMlFKl— Sift Kaur Samra (@SiftSamra) October 2, 2023
Asian Games 2023: तीरंदाजी
अदिति गोपीचंद स्वामी – महिला कंपाउंड तीरंदाजी में नया एशियन गेम्स रिकॉर्ड (149 अंक)
ज्योति सुरेखा वेन्नम – महिलाओं की कंपाउंड तीरंदाजी में एशियन गेम्स रिकॉर्ड की बराबरी (149 अंक)
Asian Games 2023: भारत के पदकवीरों का पीएम मोदी करेंगे स्वागत, भव्य समारोह की तैयारी
एथलेटिक्स
तेजस्विन शंकर – पुरुष डेकाथलॉन में नेशनल रिकॉर्ड (7666 अंक)
विथ्या रामराज – महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी (55.42 सेकेंड)
विथ्या रामराज, मुहम्मद अजमल, राजेश रमेश और सुभा वेंकटेशन – मिश्रित 4*400 मीटर रिले में नेशनल रिकॉर्ड (3ः14.34)
अविनाश साबले – पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में नया एशियन गेम्स रिकॉर्ड (8ः19ः53)
Asian Games 2023: ईरान से छीना सोना, कबड्डी का एशियाई चैंपियन बना भारत
Asian Games 2023: तैराकी
श्रीहरि नटराज – पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड (1ः49.05)
श्रीहरि नटराज, तनिष जॉर्ज मैथ्यू, विशाल ग्रेवाल और आनंद शैलजा – पुरुषों की 4*100 मीटर फ्रीस्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड (3ः21.22)
आर्यन नेहरा, अनीश गौड़ा, कुशाग्र रावत और तनिष जॉर्ज मैथ्यू – पुरुषों की 4*200 मीटर फ्रीस्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड (7ः29.04)
श्रीहरि नटराज, एसपी लिकिथ, साजन प्रकाश, तनिष जॉर्ज मैथ्यू – पुरुषों की 4*100 मीटर मेडले में नेशनल रिकॉर्ड (3ः40.20)
माना पटेल, धिनिधि देसिंघु, जान्हवी चौधरी और शिवांगी सरमा – महिलाओं की 4*100 मीटर फ्रीस्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड (3ः53.80)
धिनिधि देसिंघु, शिवांगी सरमा, वृत्ति अग्रवाल और हशिका रामचंद्र – महिलाओं की 4*200 मीटर फ्रीस्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड (8ः37.58)
Asian Games 2023: पदकों की बारिश, तीरंदाजी में दूसरा गोल्ड और सिल्वर जीता, अब तक भारत के 99 पदक
साइकिलिंग
पुरुषों की स्प्रिंट टीम (यांगलेम रोजित सिंह, डेविड बेकहम एल्काटोहचूंगो, रोनाल्डो सिंह लैटनजाम और एसो अल्बेन) – नेशनल रिकॉर्ड (44.609)