Vijay Hazare Trophy 2021 : माधव कौशिक ने बनाया रिकॉर्ड

0
666
Vijay Hazare Trophy 2021 Madhav Kaushik sets new record for final match latest sports
Advertisement

Vijay Hazare Trophy 2021 : फाइनल में माधव ने खेली 158 रनों की पारी 

नई दिल्ली। Vijay Hazare Trophy 2021 का फाइनल मैच Mumbai Vs UP के बीच खेला गया। इस फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश के ओपनर बल्लेबाज माधव कौशिक ने मुंबई के खिलाफ यादगार पारी खेली और नाबाद 158 रन ठोके। इस शानदार पारी की बदौलत माधव कौशिक ने Vijay Hazare Trophy में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वो इस टूर्नामेंट के अब तक के इतिहास में फाइनल मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Mithali Raj ने बनाया रिकॉर्ड: वन-डे में इतने रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर

माधव कौशिक Vijay Hazare Trophy टूर्नामेंट के फाइनल में अब तक की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। और उन्होंने मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड तोड़ा। इस टूर्नामेंट के फाइनल में अब तक की सबसे बड़ी पारी खेलने का कीर्तिमान मयंक अग्रवाल के नाम पर था। मयंक ने 2014 में अहमदाबाद में 125 रन की पारी खेली थी। अब माधव ने मयंक को पीछे छोड़ दिया और नाबाद 158 रन के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

इस महीने में लगेगी IPL 2022 की दो नई टीमों की बोली

माधव ने 156 गेंदों पर बनाए 158 रन 

Vijay Hazare Trophy टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में अभिनव मुकुंद हैं जिन्होंने साल 2009 में 118 रन की शतकीय पारी खेली थी। वहीं जहां तक माधव की बात है तो उन्होंने कमाल की पारी खेली और मुंबई के खिलाफ फाइनल मैच में 4 छक्के और 15 चौकों की सहायता से 156 गेंदों पर नाबाद 158 रन ठोके

India vs England 2nd T20: सीरीज बराबर करने के लिए ये है इंडिया का प्लान

उत्तरप्रदेश की शानदार शुरुआत

उन्होंने पहले विकेट के लिए समर्थ सिंह के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत की। और122 रन की शतकीय पार्टनरशिप की और आखिर तक क्रीज पर डटे रहे। माधव की बेहतरीन पारी के दम पर यूपी ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 312 रन बनाए। माधव के अलावा इस मैच में अक्शदीप ने भी तूफानी पारी खेली और 40 गेंदों पर तेज 55 रन ठोके। मुंबई की ओर से तनुष कोटियन ने दो विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here