नियोन (स्विट्जरलैंड)। वैश्विक महामाही कोरोना के चलते पुरुष और महिलाओं की वार्षिक अंडर 19 यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (UEFA Under-19 football Championships) को मंगलवार को लगातार दूसरे साल रद्द कर दिया गया। यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था UEFA ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार द्वारा लागू किए गए नियमों के कारण यह फैसला करना पड़ा।
The #UEFAExCo today cancelled the 2021 UEFA Women’s and Men’s Under-19 Championships due to the Covid-19 pandemic and its effects on the staging of competitions.
Full story: 👇
— UEFA (@UEFA) February 23, 2021
UEFA ने कहा, ‘टीमों की यात्रा और छोटे टूर्नामेंट का आयोजन काफी मुश्किल साबित होता।’ पुरुष टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग ग्रुप में मार्च में 50 से अधिक देशों को हिस्सा लेना था, जिसके बाद रोमानिया में 30 जून से आठ टीमों का फाइनल खेला जाना था। महिला क्वालीफायर अप्रैल में होने थे जबकि फाइनल टूर्नामेंट जुलाई में बेलारूस में होता।
- WWE WrestleMania 37: यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से भिड़ेगा ये रेसलर
- India vs England : तीसरा टेस्ट मुकाबला आज से, Ishant Sharma लगाएंगे शतक
रोनाल्डो के दो गोल से जुवेंटस को मिली आसान जीत
तुरिन (इटली)। दिग्गज स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से जुवेंटस ने इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए में क्रोटोन को 3-0 से हराकर फिर से जीत की राह पकड़ी।
India vs England : Umesh Yadav फिटनेस टेस्ट में पास, खेलेंगे तीसरा और चौथा टेस्ट मैच
रोनाल्डो ने पहले हाफ के 38वें मिनट में पहला गोल किया और फिर इंजुरी टाइम में दूसरा गोल करके जुवेंटस को पहले हाफ तक 2-0 से आगे रखा। टीम की तरफ से तीसरा गोल वेस्टन मैकेनी ने 66वें मिनट में दागा। इस जीत से जुवेंटस तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया लेकिन वह शीर्ष पर चल रहे इंटर मिलान से आठ अंक पीछे है। इंटर मिलान के 23 मैचों में 53 और जुवेंटस के 22 मैचों में 45 अंक हैं। क्रोटोन की यह लगातार पांचवीं हार है और उस पर दूसरे डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है।