Premier League: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथैंप्टन को रौंदा, 9-0 से दर्ज की जीत

0
884
Premier League Manchester United thrashed Southampton, beat by 9–0 Latest Sports News in Hindi
Advertisement

नई दिल्ली। English Premier League में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथैंप्टन को 9-0 से रौंद कर अपनी जीत दर्ज की। वहीं कोप्पा इटालिया के सेमीफाइनल में युवेंट्स ने इंटरमिलान को 2-1 से हराया।

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने Premier League में सबसे बड़ी जीत के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की। 25 साल पहले 1995 में यूनाइटेड ने ही इप्सविच टाउन को 9-0 से हराया था। यदि अगर यूनाइटेड की टीम एक और गोल कर देती, तो वे गोल डिफरेंस की अपनी सबसे बड़ी जीत 10-0 की भी बराबरी कर लेती। यूनाइटेड ने 1956 में यूरोपियन कप में एंडरलेट को 10-0 से हराया था।

IND vs ENG: Irfan Pathan ने चुनी प्लेइंग इलेवन

Premier League: 2 खिलाड़ियों को मिला रेड कार्ड

English Premier League में मंगलवार को खेले गए मैच में साउथैंप्टन की टीम ने अपने 9 खिलाड़ियों के साथ भाग लिया। इसमें से 2 खिलाड़ियों को रेड कार्ड मिला। एलेक्जैंडर यानकेविज को मैच के दूसरे मिनट में ही रेड कार्ड मिला। वहीं, यान बेदनारेक को पेनल्टी एरिया में फाउल की वजह से 86वें मिनट में रेफरी ने फील्ड से बाहर भेजा। उस समय यूनाइटेड की टीम 6-0 से आगे थी।

एंथनी मार्शल ने किए 2 गोल

यूनाइटेड की ओर से एंथनी मार्शल ने सबसे ज्यादा 2 गोल दागे। वहीं, एरॉन वान बिसाका, मार्कस रैशफोर्ड, एडिंसन कवानी , स्कॉट मैक्टोमिने , ब्रुनो फर्नांडीज और डेनियल जेम्स ने 1-1 गोल किए। जबकि, साउथैंप्टन के बेदनारेक ने 34वें मिनट में आत्मघाती गोल किया। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अच्छे प्रदर्शन के चलते युवेंटस ने कोप्पा इटालिया कप सेमीफाइनल के पहले लेग में इंटर मिलान को 2-1 से शिकस्त दी। रोनाल्डो ने 2 गोल किए।

Corona की मार, श्रीलंका क्रिकेट टीम का कोच संक्रमित

मार्टिनेज ने 9वें मिनट में किया गोल 

इंटर मिलान की टीम घरेलू मैदान सैन सिरो पर बिना रोमेलू लुकाकू के खेली। वहीं युवेंटस की टीम पाउलो डिबाला और एरॉन रामसे के बिना खेल रही थी।इंटर के लिए मार्टिनेज ने 9वें मिनट में ही गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

रोनाल्डो ने किए 2 गोल

मैच के दौरान  23वें मिनट में एश्ले यंग के फाउल पर युवेंटस को पेनल्टी शूट का अवसर मिला। रोनाल्डो ने इस अवसर का फायदा उठाते हुए गोल कर दिया। और स्कोर बराबर पर पहुंच गया। इसके बाद 35वें मिनट में रोनाल्डो ने एक और गोल करके युवेंटस को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here