2017 में Lionel Messi ने की थी खेल जगत की सबसे बड़ी डील

0
784
Advertisement

नई दिल्ली। साल 2017 में अर्जेटीना और बार्सिलोना के दिग्गज फुटबाॅलर Lionel Messi द्वारा की गई खेल जगत की सबसे बडी डील का खुलासा एक स्पेनिश अखबार ने अपनी रिपोर्ट में किया है। साल 2017 में मेसी और बार्सिलोना के बीच 555 मिलियन यूरो यानि 4,911 करोड़ रुपए का ऐग्रीमेन्ट हुआ था। Lionel Messi ने यह कॉन्ट्रैक्ट साइन कर खेल इतिहास में सबसे बड़ी डील की थी।

भारत में घरेलू Badminton टूर्नामेंट अप्रैल से

स्पेनिश अखबार ‘एल मुंडो’ के अनुसार, अखबार को मेसी का साइन किया हुआ 30 पेज का कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हुआ है। इस ऐग्रीमेन्ट के 4 साल खत्म होने के बाद Lionel Messi को कुल 55,52,37,619 यूरो मिलेंगे। रिर्पोट के अनुसार, मेसी को एक सीजन खेलने पर 138 मिलियन यूरो यानि 1,221 करोड़ रुपए मिलते है।

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly को अस्पताल से मिली छुट्टी

 

रिर्पोट के अनुसार, बार्सिलोना और Lionel Messi के बीच हुए इस ऐग्रीमेन्ट में बार्सिलोना ने मेसी को कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने के लिए 11,52,25,000 यूरो यानि 1019 करोड़ रुपए और अपने क्लब के प्रति सच्ची निष्ठा दिखाने के लिए 7,79,29,955 यानि 689 करोड़ का बोनस दिया था।

Syed Mushtaq Ali Trophy में खिताबी भिड़ंत आज

रिर्पोट के अनुसार, Lionel Messi अब तक कुल 51,15,40,545 यूरो यानि 4,526 करेड़ रुपए कमा चुके हैैं। जबकी इस कॉनट्रैक्ट को खत्म होने में अभी भी 5 महीने बचे हैं। मेसी और बार्सिलोना के बीच हआ यह कॉन्ट्रैक्ट इसी साल जून में खत्म हो जाएगा। इस ऐग्रीमेन्ट के पूरा होने के बाद मेसी का क्लब को छोडकर जाना लगभग तय माना जा रहा है। 16 अक्टूबर 2004 को Lionel Messi ने अपने क्लब बार्सिलोना की तरफ से 18 साल की उम्र में डेथ्यू मैच खेला था। मेसी ने अब-तक अपनी टीम को 10 ला लीगा और 4 चैम्पियंस लीग समेंत 34 खिताब जिताए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here