बेंगलुरू। RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज राजस्थान रॉयल्स से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में घरेलू अभिशाप को तोडऩा चाहेगी। यूं तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस साल का फॉर्म अच्छा रहा है और वे आठ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ अंक तालिका के टॉप-4 में हैं। हालांकि ये सभी पांच जीत उन्हें अपने अवे मैचों में मिले हैं। घर पर उन्हें इस साल तीन के तीनों मैचों में हार मिली है और अब उन्हें यहां पर चार और मैच जीतने हैं, जो कि टूर्नामेंट में आगे बढऩे के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण होंगे। इसलिए अगर आरसीबी को टूर्नामेंट में आगे बढऩा है तो उन्हें जल्द से जल्द इस ‘घरेलू अभिशाप’ को मिटाना होगा।
Hello from the Garden City 💗🙏 pic.twitter.com/vz4MGQrMRZ
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2025
टूर्नामेंट में बने रहने के लिए RR को जीत की दरकार
आज शाम 7:30 बजे होने वाले RCB vs RR इस मुकाबले को जीतकर राजस्थान रॉयल्स की टीम प्ले ऑफ की दौड़ में बनी रहना चाहेगी, क्योंकि अब एक हार भी टीम की मुश्किल बढ़ाएगी। यानी अब प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो राजस्थान रॉयल्स को हर मैच में जीत हासिल करनी होगी। आठ में से सिर्फ दो मुकाबले जीत राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में 10 में से आठवें स्थान पर है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 8 में से सिर्फ तीन मुकाबले हारी है और वे 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
They understood the assignment. 🎯🔥👌 pic.twitter.com/XIluRvzOzz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2025
बेंगलुरु में राजस्थान का पलड़ा भारी
इन दोनों टीमों के बीच हमेशा ही नजदीकी मुकाबला देखने को मिलता है। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 32 मुकाबलों में 16 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जबकि 14 में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है, वहीं दो मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला है। हालांकि बेंगलुरु में हुए मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 4 जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि दो का कोई परिणाम नहीं आया है। पिछली बार इसी सीजन में जयपुर के मैदान में आरसीबी ने 9 विकेट के बड़े अंतर से आरआर को हराया था। आज RCB vs RR मैच में राजस्थान रॉयल्स का लक्ष्य उस हार का बदला लेने पर होगा, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच जीतने का प्रयास करेगी।
Fireball inbound… 𝙩𝙤𝙤 𝙝𝙤𝙩 𝙩𝙤 𝙝𝙖𝙣𝙙𝙡𝙚! 😤☄️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/749vQWdmG0
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 23, 2025
संदीप के पास विराट को आउट करने की जिम्मेदारी
विराट कोहली इस सीजन अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने आठ पारियों में चार अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उन पर लगाम लगाने की क्षमता रखते हैं। क्योंकि, उन्होंने इस विश्व स्तरीय बल्लेबाज को आईपीएल में सर्वाधिक सात बार आउट किया है। जबकि कोहली उन पर सिर्फ 16.6 की औसत से रन बना पाते हैं। संदीप के बाद आशीष नेहरा ने छह जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने कोहली को पांच बार आईपीएल में आउट किया है। हालांकि आज RCB vs RR मैच में कोहली को परेशान करने के लिए संदीप को फॉर्म में वापसी करनी होगी। पिछले तीन मैचों में संदीप सिर्फ एक ही विकेट ले पाए हैं, जबकि उन्होंने इस दौरान बेतहाशा रन भी दिए हैं।
The 📸 of an Emperor! 🤌
His reign continues! 👑 pic.twitter.com/L0iwihGtBt
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 23, 2025
यशस्वी जायसवाल से आज भी बड़ी पारी की उम्मीद
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के लीजेंड हैं और तेज गेंदबाजों में उनके नाम सर्वाधिक 189 आईपीएल विकेट हैं। हालांकि यशस्वी जायसवाल जैसा युवा सलामी बल्लेबाज उनको हमेशा परेशान करता है। भुवनेश्वर 8 पारियों में जायसवाल को कभी नहीं आउट कर पाए हैं, जबकि जायसवाल उन पर 174 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इस सीजन की शुरुआत जायसवाल के लिए कुछ खास नहीं गई थी, लेकिन पिछले तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक लगाकर उन्होंने दिखाया कि वह अपना अंतरराष्ट्रीय फॉर्म भूले नहीं हैं। यशस्वी जायसवाल के फॉर्म और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख गेंदबाज के खिलाफ उनके रिकॉर्ड को देखकर ऐसा लगता है कि RCB vs RR मैच में उनका चौथा अर्धशतक आने वाला है।
IPL 2025 : मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से धोया, रोहित का लगातार दूसरा अर्धशतक
आज हाई स्कोरिंग हो सकता है मुकाबला
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है। विशेष रूप से टी20 और आईपीएल मैचों में यहां मुक़ाबला हाई स्कोरिंग होता है। छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड के कारण यहां रन बनाना अपेक्षाकृत आसान होता है। पिच पर गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आती है, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में सुविधा होती है। शुरुआत में पिच पर थोड़ी नमी हो सकती है, जिससे तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मूवमेंट मिल सकती है। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह बल्लेबाजों के लिए और अनुकूल हो जाती है। स्पिनरों को बीच के ओवरों में हल्की टर्न मिल सकती है, लेकिन बल्लेबाज उन पर हावी रहते हैं। आज RCB vs RR मैच में यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि दूसरी पारी में ओस के कारण गेंदबाजों को मुश्किलें हो सकती हैं।
RCA एडहॉक कमेटी में तालिबान राज, बिहाणी पर खींवसर के गंभीर आरोप, जमकर सिर फुटव्वल
RCB vs RR मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे।