चेन्नई। CSK vs DC: क्रिकेट फैंस को आज रोमांच की डबल डोज मिलने वाली है। इस सीजन का 17वां और 18वां मैच आज खेला जाएगा। डबल हेडर डे का पहला रोचक मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली 4 अंकों के साथ टॉप की टीमों में शामिल है। वहीं सीएसके 2 अंकों के साथ निचली टीमों में संघर्ष कर रही है। अपने होम ग्राउंड में चेन्नई को इस मुकाबले से कुछ कमाल होने की उम्मीद लेकिन सामने दिल्ली का किला है। आज जब मुकाबला खेला जाएगा तो कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और नूर अहमद का प्रदर्शन देखने लायक होगा।
EM🥳TIONS before the Game day! #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/dkmCBpq1kM
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 4, 2025
घरेलू मैदान पर वापसी करना चाहेगी सीएसके
दिल्ली ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने दोनों मुकाबले जीतकर टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। पांच बार की चैंपियन सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सीएसके की नजरें CSK vs DC मैच को जीतकर राह पर लौटने की होगी। जबकि दिल्ली की टीम जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। चेन्नई की तेज गर्मी में यह मैच दोपहर बाद खेला जाएगा और जिस तरह से यहां की पिच स्पिनर के लिए मददगार रही है, ऐसे में दोनों टीमों की जीत की संभावना लगभग बराबर है।
Same stadium, same besties — nine years apart! 🥹🫶 pic.twitter.com/ywFsAS4b1d
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 4, 2025
कुलदीप और नूर के बीच होगा रोचक मुकाबला
चेन्नई में स्पिनरों को मदद मिलती है, ऐसे में CSK vs DC मैच में दिल्ली के लिए कुलदीप और चेन्नई के लिए नूर की भूमिका महत्वपूर्ण बन गई है। कुलदीप का इकोनॉमी रेट अभी तक 5.25, जबकि नूर का 6.83 है। बीच के ओवरों में यह दोनों स्पिनर अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। यह दोनों कलाई के स्पिनर हैं और उनके बीच मुकाबला दिलचस्प होगा। नूर जहां अधिक गति से गेंदबाजी करते हैं वहीं कुलदीप ने क्रीज के कोणों का उपयोग करने और अपनी गेंदों की गति को बदलने की कला में महारत हासिल कर ली है।
IPL 2025: कगिसो रबाडा निजी कारणों से साउथ अफ्रीका लौटे, GT को बड़ा झटका
अब तक ओवरटन और अश्विन रहे हैं महंगे
सीएसके के लिए जैमी ओवरटन और रविचंद्रन अश्विन महंगे साबित हो रहे हैं जिससे विपक्षी टीम को रन बनाने का मौका मिल रहा है। वहीं, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मारक क्षमता का कम होना भी सीएसके के लिए चिंता का विषय है। शिवम दुबे को छोडक़र उसके मध्यक्रम में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो अंतिम 10 ओवरों में 180 या 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना सके। हालांकि, घरेलू मैदान पर खेलने से सीएसके को मनोवैज्ञानिक लाभ होगा। सीएसके CSK vs DC मैच के लिए बड़े बदलाव करेगी, इसकी संभावना कम है। लेकिन वह ओवरटन की जगह श्रेयस गोपाल को एकादश में शामिल कर सकती है। अगर टीम तीन तेज गेंदबाज का उतरना चाहेगी तो सैम करन की वापसी हो सकती है। वहीं, इस बात की संभावना अधिक है कि दिल्ली इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं करेगी।
IPL 2025: हार की हैट्रिक से बेहाल SRH, अंकतालिका में लगा बड़ा गोता
CSK vs DC मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल/ सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना।
दिल्ली कैपिटल्स: जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।