Team India : अक्टूबर में वेस्ट इंडीज और दिसंबर से साउथ अफ्रीका से भिड़ंत, सीरीज का शेड्यूल आउट

131
Team India Schedule Out, IND vs SA, IND vs WI, Latest Sports News In Hindi
Advertisement

मुंबई। Team India की दो और सीरीज का शेड्यूल सामने आ गया है। अक्टूबर से दिसंबर के बीच Team India को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से सीरीज खेलनी है। दोनों ही सीरीज होम ग्राउंड पर होंगी। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को पहली बार टेस्ट की मेजबानी मिली है। यहां साउथ अफ्रीका से भारत का मुकाबला होगा। इस दौरान मोहाली के मुल्लांपुर में बने स्टेडियम में पहली बार कोई मेंस इंटरनेशनल मैच भी खेला जाएगा।

RCB vs GT : सिराज और बटलर रहे गुजरात की बेंगलुरु पर जीत के हीरो

कब खेली जाएंगी सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट की सीरीज अक्टूबर में होगी। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज नवंबर-दिसंबर में खेलेगी। इस बीच Team India ऑस्ट्रेलिया जाकर 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज भी खेलेगी।

IPL 2025: RCB से छिना नं. वन का ताज, जीत के बावजूद GT को फायदा नहीं

Team India का आगामी घरेलू क्रिकेट सीज़न 2025 – शेड्यूल

टेस्ट सीरीज़

सीरीज़ स्थान तिथि
भारत vs वेस्टइंडीज़ (पहला टेस्ट) अहमदाबाद 2 – 6 अक्टूबर
भारत vs वेस्टइंडीज़ (दूसरा टेस्ट) कोलकाता 10 – 14 अक्टूबर
भारत vs साउथ अफ़्रीका (पहला टेस्ट) दिल्ली 14 – 18 नवंबर
भारत vs साउथ अफ़्रीका (दूसरा टेस्ट) गुवाहाटी 22 – 26 नवंबर

वनडे सीरीज़ (भारत vs साउथ अफ़्रीका)

मैच स्थान तिथि समय
पहला वनडे रांची 30 नवंबर 1:30 बजे (डे-नाइट)
दूसरा वनडे रायपुर 3 दिसंबर 1:30 बजे (डे-नाइट)
तीसरा वनडे वाइजैग 6 दिसंबर 1:30 बजे (डे-नाइट)

टी20 सीरीज़ (भारत vs साउथ अफ़्रीका)

मैच स्थान तिथि समय
पहला टी20 कटक 9 दिसंबर 7:00 बजे
दूसरा टी20 मुल्लांपुर 11 दिसंबर 7:00 बजे
तीसरा टी20 धर्मशाला 14 दिसंबर 7:00 बजे
चौथा टी20 लखनऊ 17 दिसंबर 7:00 बजे
पांचवां टी20 अहमदाबाद 19 दिसंबर 7:00 बजे

यहां होंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट

Team India का होम सीजन वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज से शुरू होगा। 2 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जाएगा। 10 अक्टूबर से फिर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दूसरा टेस्ट शुरू होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट WTC का हिस्सा हैं। इसके बाद टीम इंडिया 19 से 25 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। फिर 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में 5 टी-20 की सीरीज भी होगी।

IPL 2025: अंकतालिका में पंजाब किंग्स का बड़ा धमाका, लखनऊ को तगड़ा नुकसान

साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट नई दिल्ली में

ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद Team India को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। 18 नवंबर से नई दिल्ली में पहला टेस्ट और 26 नवंबर से गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट शुरू होगा। बरसापारा स्टेडियम में पहली बार रेड बॉल से इंटरनेशनल मैच होगा। इससे पहले यहां वनडे और टी-20 के 12 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक दोनों टीमों के बीच 3 वनडे होंगे। इनकी मेजबानी रांची, रायपुर और वाइजैग को मिली है। 9 से 19 दिसंबर तक दोनों टीमें 5 टी-20 खेलेंगी। इनकी मेजबानी कटक, मुल्लांपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद को मिली है।

MI vs KKR : इस युवा गेंदबाज ने रचा मुंबई के लिए इतिहास, रिकॉर्ड बुक में शानदार एंट्री

IPL के बाद इंग्लैंड जाएगी Team India

25 मई को IPL खत्म होगा। इसके बाद 20 जून से Team India को इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। सीरीज 4 अगस्त तक चलेगी। 5 मुकाबले लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और द ओवल के मैदानों पर खेले जाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसी सप्ताह बताया कि बोर्ड पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने वाला है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को पटौदी ट्रॉफी कहा जाता है। 2007 में इसकी शुरुआत हुई थी, लेकिन 2025 में ट्रॉफी का नाम बदल दिया जाएगा। नया नाम क्या होगा, यह अब तक तय नहीं हुआ।