WPL 2025: जीतकर भी हारी RCB, हारकर भी जीती Mumbai Indians

0
180
WPL 2025
Advertisement

ब्रेबोर्न। WPL 2025 के 20वें मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 11 रनों से शिकस्त दी। हालांकि डिफेंडिंग चैंपियन RCB को इस जीत से कोई फायदा नहीं हुआ है। टीम खिताबी होड़ से बाहर हो चुकी है। जबकि Mumbai Indians इस हार के बाद भी एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि आरसीबी जीत कर भी हार गई और मुंबई हार कर भी जीत गई।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 199 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान स्मृति मंधाना ने 53 रनों की पारी खेली। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए नैट सिवर ब्रंट ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। जबकि आरसीबी के लिए ऑलराउंडर स्नेह राणा ने 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

AUS vs ENG : टेस्ट क्रिकेट के 150 साल, मेलबर्न में होगा ऐतिहासिक डे-नाइट मुकाबला

मंधाना की शानदार फिफ्टी

WPL 2025 का सेमीफाइनल माने जा रहे इस मुकाबले में आरसीबी ने 199 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंदों की अपनी आकर्षक पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े।

एलिस पैरी ने 38 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि ऋचा घोष ने 22 गेंदों में 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी। वहीं, जॉर्जिया वेयरहैम ने मात्र 10 गेंदों में 31 रन ठोक दिए और नाबाद रहीं। ओपनर सबनेनी मेघना ने भी शानदार शुरुआत दिलाते हुए 13 गेंदों में 26 रन बनाए।

IPL 2025: LSG को झटका, लीग के शुरुआती दौर से मयंक यादव बाहर!

नैट सिवर ब्रंट को नहीं मिला साथ, RCB की शानदार गेंदबाजी

199 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन नैट सिवर ब्रंट ने अकेले दम पर टीम को बनाए रखा। उन्होंने 69 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई बड़ा समर्थन नहीं मिल सका। आखिरी ओवरों में सजीवन संजना (23 रन), कप्तान हरमनप्रीत कौर (20 रन), हैली मैथ्यूज (19 रन) और अमनजोत कौर (17 रन) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाया।

RCB की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि किम गार्थ और एलिस पैरी को 2-2 विकेट मिले। उनकी कसी हुई गेंदबाजी की वजह से मुंबई इंडियंस लक्ष्य से दूर रह गई और RCB ने यह मुकाबला जीत लिया।

AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर रिकॉर्डतोड़ जीत, सबसे बड़ा टोटल, सबसे बड़ा रनचेज

एलिमिनेटर में खेलेगी मुंबई, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स 

अगर मुंबई इंडियंस यह मैच जीतती तो सीधे WPL 2025 फाइनल में पहुंच जाती, लेकिन हार की वजह से उसे पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर रहना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले स्थान पर रहते हुए सीधे फाइनल में जगह बना ली।

अब मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचने के लिए 13 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ WPL 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा। इस मैच की विजेता टीम 15 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उतरेगी।

देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुंबई इंडियंस इस हार से उबरकर फाइनल का टिकट कटा पाएगी, या फिर गुजरात जायंट्स कोई बड़ा उलटफेर कर देगी।