दुबई। IND vs PAK : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला आज खेला जाएगा। जबकि क्रिकेट की दुनिया के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 से शुरू होने वाले इस मैच का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। दोनों टीमें करीब 259 दिन बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार 9 जून 2024 को T20 World Cup के दौरान सामना हुआ था। जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। वहीं वनडे फॉर्मेट में 14 अक्टूबर 2023 को ODI World Cup 2023 के दौरान दोनों आखिरी बार भिड़ी थीं। यहां भी जीत भारत को ही मिली थी।
IND vs BAN : टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा, गिल का शतक, शमी ने मारा पंजा
हालांकि, Champions Trophy की कहानी थोड़ी अलग रही है, जिसमें पाकिस्तान ने अपने पांच मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल की है। इसमें 2017 के फाइनल में उनकी शानदार जीत भी शामिल है।यही कारण है कि भारत के पास आज हिसाब चुकाने का मौका होगा।
ICC इवेंट्स में टीम इंडिया का पलड़ा भारी
भारत आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान पर हावी रहा है। वनडे वर्ल्ड कप में तीन दशकों के मुकाबलों के बावजूद पाकिस्तान अभी तक भारत को हरा नहीं सका है। इसी तरह भारत टी-20 वर्ल्ड कप में भी बढ़त बनाए हुए हैं, इसमें टीम ने आठ में से 7 IND vs PAK मैच जीते हैं। भारत को सबसे यादगार जीत 2007 में मिली थी, जब फाइनल में टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।
WPL 2025: हरमनप्रीत कौर को जोर का झटका, साथी खिलाड़ी ने ही की बादशाहत खत्म!
IND vs PAK : 2017 में मिली पाकिस्तान को बड़ी जीत
चैंपियंस ट्रॉफी में पिछला IND vs PAK मुकाबला 2017 में खेला गया था। जिसके फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने खेलने उतरी थीं। यहां भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 180 रन के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। लंदन के द ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए। जबाव में भारतीय पारी 30.3 ओवर में 158 रन पर सिमट गई।
इस मैच में पाक के लिए फखर जमान ने 106 बॉल पर 114 रन बनाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि, हालिया टूर्नामेंट में जमान पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। लेकिन 2017 के फाइनल की हार की टीस टीम इंडिया और उसके फैंस को हमेशा परेशान करती रही है। लिहाजा अब मौका है कि भारत उसका हिसाब बराबर करे।
Pak vs NZ: रिकॉर्ड तोड़ होगा चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला, ध्वस्त होगा 21 साल पुराना कीर्तिमान!
आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था सामना
आखिरी बार IND vs PAK मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल की। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया था। भारत ने ऋषभ पंत की 42 रनों की पारी के दम पर 19 ओवर में 119/10 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सका था। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।