मुंबई। Team India : इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए Team India का ऐलान होना है। आज यानि 11 जनवरी को बीसीसीआई की अहम बैठक होने जा रही है। जिसमें चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर और टीम के कोच गौतम गंभीर भी शामिल होंगे। इस बैठक के बाद टीम का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि सवाल ये उठ रहे हैं कि किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और कौन बाहर हो सकता है।
Team India : बीसीसीआई में मंथन का दौर, आज अहम बैठक में बनेगा रोड मैप
2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से Team India ने केवल छह वनडे मैच खेले हैं। जबकि 2024 में केवल तीन एक दिवसीय मैच खेले हैं। यही कारण है कि चयनकर्ताओं के पास आगामी इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चयन का आधार नहीं है। इन छह मैचों में, भारत ने उन खिलाड़ियों को मौका दिया है जिन्हें 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए संभावित दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में वनडे टीम के गठन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, खासकर कुछ खिलाड़ियों के फॉर्म और फिटनेस को लेकर।
Virat Kohli के कारण खत्म हुआ युवराज का करियर, पूर्व क्रिकेटर के सनसनीखेज आरोप
क्या यशस्वी करेंगे वनडे में भी ओपन?
यशस्वी जायसवाल भारत के लिए नियमित खिलाड़ी बन चुके हैं, लेकिन उनका वनडे डेब्यू बाकी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल वर्तमान में ओपनिंग जोड़ी के रूप में स्थापित हैं और यह जोड़ी बनी रह सकती है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी ये जोड़ी बेहद सफल रही थी। लेकिन इसके बाद श्रीलंका में अगस्त 2024 में हुए वनडे सीरीज में गिल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके।
ऐसे में टीम प्रबंधन अगर बाएं हाथ के बल्लेबाज पर दांव लगाता है तो जायसवाल एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भारत के शीर्ष स्कोरर रहे थे, और उनके घरेलू 50-ओवर रिकॉर्ड भी प्रभावशाली हैं। ऐसे में सवाल ये ही है कि क्या जायसवाल को Team India के लिए वनडे डेब्यू का मौका मिलेगा। हालात तो इसी तरफ इशारा कर रहे हैं।
IND-W vs IRE-W : भारत की आयरलैंड पर धमाकेदार जीत, पहला वनडे 6 विकेट से जीता
Team India में जडेजा के चयन पर भी सवाल
रविंद्र जडेजा ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से कोई वनडे नहीं खेला है। वर्ल्ड कप में उन्होंने श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, और सूर्यकुमार यादव के साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी। लेकिन अब Team India के लिए मध्यक्रम में संजू सैमसन एक मजबूत विकल्प तैयार हैं। इसके अलावा तिलक वर्मा और रिंकू सिंह की भी दावेदारी है। वहीं अगर ऑलराउंडर्स की बात करें तो लंबी फेहरिस्त तैयार हो गई है। अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और रियान पराग कतार में हैं।
Vijay Hazare Trophy के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान, विदर्भ से 12 जनवरी को होगा मुकाबला
पांड्या की Team India में वापसी संभव
Team India में हार्दिक पांड्या की वापसी की संभावना है। उन्होंने इस सीजन में घरेलू 20 और 50 ओवर मैचों में अपनी फिटनेस साबित की है। वहीं रियान पराग भी कंधे की चोट से उबरने के बाद फिट हो गए हैं, हालांकि उनकी चयन को लेकर निश्चितता नहीं है। नितेश कुमार रेड्डी, जो श्रीलंका वनडे के दौरान घायल हो गए थे, भी एक विकल्प हैं। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल, जो श्रीलंका में खेले थे, उम्मीद है कि वे अपनी जगह बनाए रखेंगे, लेकिन जडेजा और सूर्यकुमार के मामले में स्थिति इतनी स्पष्ट नहीं है।