Vinesh Phogat को नहीं मिलेगा सिल्वर मैडल, CAS ने खारिज की अपील

0
882
CAS rejects Vinesh Phogat appeal for silver medal, Paris 2024 Wrestling
Advertisement

पेरिस। Vinesh Phogat : भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को Paris Olympics में सिल्वर मेडल नहीं दिया जाएगा। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने बुधवार, 14 अगस्त को उनकी अपील खारिज कर दी। दरअसल, फोगाट को रेसलिंग की 50 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल से पहले ओवरवेट होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस निर्णय के खिलाफ उन्होंने सीएएस में अपील की थी। अपील पर फैसला 16 अगस्त को होना था, लेकिन अब दो दिन पहले 14 अगस्त को ही विनेश की अपील खारिज कर दी गई है।

CAS के फैसले से भारतीय फैंस को गहरी निराशा हुई है। वहीं भारतीय ओलंपिक कमेटी की प्रेसिडेंट पीटी उषा ने इस फैसले पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वो सीएएस के निर्णय के आगे जो कुछ भी विकल्प हो सकते हैं, उन पर काम करेंगी और हर हाल में विनेश के साथ हैं।

Vinesh Phogat मामले में फैसला क्यों टाल रहा है CAS

इस कारण किया डिस्क्वालिफाई

Vinesh Phogat ने रेसलिंग के 50 किग्रा विमेंस कैटेगरी में लगातार 3 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। 8 अगस्त को फाइनल होना था, लेकिन मैच से पहले ओलंपिक कमेटी ने विनेश का वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण उन्हें फाइनल से डिसक्वालिफाई कर दिया था। जिसके बाद हंगामा मच गया। दुनियाभर के एथलीट्स ने इस मामले में विनेश का समर्थन किया। भारत सरकार ने भी विनेश को हरसंभव मदद का ऐलान किया और सरकार के निर्देश पर आईओए ने विनेश की तरफ से अपील दायर करवाई।

Paris Olympics: विनेश फोगाट प्रकरण में सुनवाई पूरी, जानिए कब आएगा फैसला

13 अगस्त को टल गया था फैसला

विनेश की अपील के बाद सीएएस ने 9 अगस्त को 3 घंटे तक सुनवाई की। विनेश भी इस दौरान वर्चुअली मौजूद रहीं। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की ओर से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने विनेश का पक्ष रखा। Vinesh Phogat का तर्क था कि फाइनल मैच से पहले उनको 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जबकि शुरुआती दौर से पहले किए गए वजन में विनेश 50 किग्रा वेट कैटेगरी की तय सीमा से कम थीं। ऐसे में विनेश ने जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग की थी।

Vinesh Phogat ने किया कुश्ती से संन्यास का ऐलान

विनेश के पक्ष में यह दलीलें रखी गईं

100 ग्राम वजन बहुत कम है। इंसान के जीवित रहने की जरूरत के कारण से शरीर में ज्यादा पानी जमा होता है, इसी कारण इतना वजन कभी भी बढ़ सकता है।

विनेश को एक ही दिन में 3 कॉम्पिटिशन लड़ने पड़े। इस दौरान एनर्जी को मेंटेन करने के लिए भी उन्हें खाना पड़ा। ऐसे में उनका वजन 52.7 किलो पहुंच चुका था।

खेल गांव और ओलंपिक गेम्स के एरीना के बीच की दूरी और पहले दिन लगातार मुकाबलों के कारण विनेश को वजन घटाने का पर्याप्त टाइम ऊी नहीं मिला।