Cincinnati Open 2023: जोकोविच ने अल्कराज को हराकर जीता खिताब, कोको गौफ पहली बार बनी चैम्पियन

0
107
Cincinnati Open 2023 Djokovic won the title by defeating Alcaraz, Coco Gauff became the champion for the first time latest sports news in hindi
Advertisement

सिनसिनाटी। Cincinnati Open 2023 के मेंस सिंगल्स फाइनल मुकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्पेन के कार्लोस अल्कराज को 5-7, 7(9)-6(7), 7(7)-6(4) से हराकर तीसरी बार यह खिताब जीता है। यह जोकोविच के करिअर का 95वां खिताब है। नोवाक और कार्लोस के बीच हुआ यह मुकाबला 3घंटे 49 मिनट चला, जो कि इस टूर्नामेंट में खेला गया अब-तक का सबसे लंबा मुकाबला था। यह 1990 के बाद एटीपी टूर पर खेला गया अब-तक का सबसे लंबा मैच बन गया है। वुमेंस सिंगल्स के फाइनल में अमेरिका की कोको गौफ ने चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा को 6-3 और 6-4 से हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया है।

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस और राहुल की हुई वापसी, तिलक और प्रसिद्ध दो नए चेहरे

जोकोविच और अल्कराज के बीच हुई रोमांचक जंग

Cincinnati Open 2023 में विश्व के नंबर-1 और नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी के बीच खेला गया यह खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक था। विश्व नंबर-1 कार्लोस अल्कराज ने पहले सेट में 7-5 से जीत हासिल की थी। लेकिन, दूसरे सेट में विश्व नंबर-2 नोवाक जोकोविच ने शानदार वापसी करते हुए अल्कराज को 7(8)-6(7) से मात दी। वहीं, तीसरे और अंतिम सेट में नोवाक और कार्लोस के बीच जंग और रोचक हो गई। दांतों तले अंगुलियां दबा देने वाले इस सेट के आखिर में नोवाक ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए कार्लोस को 7(7)-6(4) से पराजित कर ही दिया।

जोकाविच ने इससे पहले सेमीफाइनल में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7(7)-6(5) और 7-5 से पराजित किया था। क्वाटर फाइनल में नोवाक ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज़ को 6-0 और 6-4 से हराया था। पूर्व विश्व नंबर-1 ने एटीपी टूर के मास्टर्स-1000 वाले इस टूर्नामेंट में 2018 और 2020 में भी ट्रॉफी जीत रखी है।

Archery World Cup में पांच पदकों के साथ भारत का अभियान समाप्त

कोको गौफ की आसान जीत

Cincinnati Open 2023 के वुमेंस सिंगल्स फाइनल में अमेरिका की कोको गौफ ने चेक गणराज्य की करोलिना मुचावो को 6-3 और 6-4 से पराजित कर अपना पहला एटीपी टूर मास्टर्स-1000 का टाइटल जीता है। 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी कोको ने इस खिताबी मुकाबले में आसानी से जीत हासिल की। इससे पहले उन्होंने अपने सेमीफाइनल मैच में विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वेटिक को 7(7)-6(2), 3-6, और 6-4 से हराया था। कोको 2022 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में ईगा स्वेटिक के हाथों हारी थी, जिसका बदला उन्होंने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पूरा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here