IND vs WI: 6 गेंदों में बदल गई इंडीज की किस्मत, ऐसे मिली भारत से हार

0
304
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs WI: टेस्ट सीरीज के बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शानदार शुरूआत की। पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्‍टइंडीज को पांच विकेट से शिकस्त दी। बारबाडोस में खेले गए इस मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन के जाल में फंस कर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज चकरा गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम मात्र 23 ओवर में ऑल आउट हो गई। कुलदीप यादव ने चार बल्लेबाजों को आउट किया।

IND vs WI मैच में एक वक्त ऐसा भी आया जो वेस्टइंडीज के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। दरअसल, वेस्टइंडीज ने एक ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। जिससे मध्यक्रम पूरी तरह बिखर गया और टीम 114 रन पर ऑल आउट हो गई। वह ओवर में रवींद्र जडेजा का था। रवींद्र जडेजा ने हेटमायर सहित तीन अहम विकेट निकाले।

IND vs WI 1st ODI Live: टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 5 विकेट से हराया, ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

IND vs WI: रवींद्र जडेजा की 6 गेंदों ने बदली कहानी

वेस्टइंडीज की पारी का 18वां जडेजा करने आए। पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना, लेकिन अगली ही गेंद पर रोमेन पॉवेल स्लिप पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे। तीसरी गेंद का सामना शेफर्ड ने किया। इस पर कोई रन नहीं बना। चौथी गेंद पर शेफर्ड दूसरी स्लिप पर खड़े विराट कोहली के हाथों लपके गए। इन दो विकेटों के गिरने से वेस्टइंडीज की बची हुई उम्मीद भी टूट गई।

SL vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से रौंदा, नोमान अली ने झटके 7 विकेट

ईशान का शानदार प्रदर्शन, बनाया अर्धशतक

इसके बाद कुलदीप के स्पिन का जादू कैरेबियाई बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोला। कुलदीप ने 3 ओवर में 2 मेडन और 6 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं, जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। भारत ने 22.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 118 रन बनाए। ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की IND vs WI वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here