Squash World Cup 2023: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पहुंच रचा इतिहास, नहीं हारी एक भी मैच

0
604
Squash World Cup 2023 India beat Japan 3-1 in their last group match to make the squash World Cup semi finals
Advertisement

चेन्नई। Squash World Cup 2023: भारतीय टीम ने गुरुवार को एसडीएटी डब्ल्यूएसएफ स्क्वाश वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की। पूल राउंड के आखिरी राउंड में जीत के साथ टीम अंकतालिका में टॉप पर रही। अब टीम सेमीफाइनल में मलेशिया का सामना करेगा। दूसरी वरीयता प्राप्त भारत अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। वह अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा है।

Ashes: आज से टेस्ट क्रिकेट के कट्टर दुश्मनों का आमना-सामना, चरम पर होगा रोमांच

पहली बार सेमीफाइनल में भारत

भारत पहली बार Squash World Cup 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचा है जहां चौथी वरीयता प्राप्त मलेशिया से खेलेगा। भारतीय टीम में अभय सिंह, जोशना चिनप्पा, सौरव घोषाल और तन्वी खन्ना हैं। भारत ने पहले दो मैचों में हॉन्गकॉन्ग चीन और दक्षिण अफ्रीका को 4-0 से हराया था। जापान पर मिली जीत के बाद यह तय हो गया कि सेमीफाइनल में उसे शीर्ष वरीयता प्राप्त मिस्र से नहीं खेलना होगा।

Indonesia Open 2023: सिंधु दूसरे दौर में हुई बाहर, लक्ष्य को हराकर क्वाटरफाइनल में श्रीकांत

अब जापान का सामना मिस्र से

भारत की शुरुआत खराब रही और अभय सिंह को तोमोताका एंडो ने हरा दिया। Squash World Cup 2023 के अगले मैच में हालांकि जोशना चिनप्पा ने सातोमी वातानाबे को हराया। फिर भारत के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी सौरव घोषाल ने आर टीसुकुए को मात दी। आखिरी मैच में खन्ना ने अकारी मिदोरिकावा को हराया। अब जापान सेमीफाइनल में मिस्र से खेलेगा जिसने मलेशिया को 3-1 से मात दी है।

ACC ने किया ऐलान, श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा Asia Cup, टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान

भारतीय खिलाडिय़ों का पूरे टूर्नामेंट में कमाल

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 4-0 से हराकर Squash World Cup 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था लेकिन उसका सामना किससे होगा यह तय नहीं था। तन्वी खन्ना, सौरव घोषाल, जोशना चिनप्पा और अभय सिंह ने भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया पूल बी में जापान ने हॉन्गकॉन्ग, चीन को मात दी। पूल ए में गत चैम्पियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त मिस्र ने कोलंबिया को 4-0 से हराया जबकि चौथी वरीयता प्राप्त मलेशिया ने पांचवीं वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया को 3-1 से मात दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here