IPL 2023: LSG की जीत के बाद भी बवाल, केएल राहुल पर पीटरसन के बयान के बाद हंगामा

0
297
IPL 2023 KL rahul being trolled for slow batting, controversy over Kevin pietersen’s statement
Advertisement

मुंबई। IPL 2023: केएल राहुल की अगुआई में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में 10 रन से हरा दिया। लखनऊ ने राहुल की कप्तानी में हाईवोल्टेज मुकाबले में जीत दर्ज की। हालांकि इसके बाद राहुल को लेकर केविन पीटरसन के बयान पर बवाल मच गया। पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर पीटरसन ने राहुल को सबसे बोरिंग बल्लेबाज बताया। पीटरसन का कहना है कि राहुल पावरप्ले में सबसे बोरिंग बल्लेबाज हैं। दरअसल, राजस्थान के खिलाफ राहुल ने 32 गेंदों पर 39 रन ठोके थे। उनकी स्ट्राइक रेट 121.88 की थी।

IPL 2023: आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में RCB के सामने पंजाब की चुनौती

लखनऊ की शुरुआत रही बेहद धीमी

राहुल ने IPL 2023 के इस मैच में अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि लखनऊ के कप्तान की शुरुआत काफी धीमी हुई। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट का मेडन ओवर खेला। राहुल की धीमी बल्लेबाजी को देखकर पीटरसन ने उन्हें जमकर सुनाया। पीटरसन ने कहा कि पावरप्ले में राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखना उनकी अब तक की सबसे बोरिंग चीज है।

IPL 2023: RR ने जीता हुआ मैच गंवाया, लेकिन अंकतालिका में अब भी शीर्ष पर

जान लीजिए पावरप्ले में राहुल का रिेकॉर्ड

केएल राहुल की बात करें तो वो पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं। उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर भी लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। खराब फॉर्म के चलते तो उनसे टीम इंडिया की उपकप्तानी भी ले ली गई। हालांकि IPL 2023 में वो अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं। केएल राहुल की बात करें तो पिछले साल टी20 में पावरप्ले में उन्होंने 30 पारियों में 104 की स्ट्राइक रेट से 400 गेंदों में 416 रन बनाए। वहीं इस साल 6 पारियों में 87 गेंदों में उन्होंने 95 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 109.19 का है।

ICC Rankings: टी-20 रैकिंग में चमका ये पाकिस्तानी गेंदबाज, टेस्ट में छाए श्रीलंकाई खिलाड़ी

8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर लखनऊ

लखनऊ टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स के बराबर 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। IPL 2023 में राजस्थान का नेट रनरेट लखनऊ के मुकाबले काफी बेहतर है। राहुल की टीम ने 6 में से 4 मुकाबले जीते और 2 गंवाए। उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 39 रन ठोके थे। जबकि इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 रन की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here