WPL 2023: प्लेऑफ में जगह एक और तीन दावेदार, यूपी-आरसीबी या गुजरात!

0
291
WPL 2023 playoff scenario three teams competing each other for one spot, rcb, gujrat giants or up warriorz
Advertisement

मुंबई। WPL 2023 बेहद रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में टीमें सिर्फ 5 हैं लेकिन करीब ढाई हफ्तों के खेल में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं। जहां मुंबई इंडियंस का एकतरफा दबदबा रहा है और उसने बिना किसी परेशानी के सबसे पहले प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी दमदार प्रदर्शन किया और प्लेऑफ में जा चुकी है। अब टूर्नामेंट का फॉर्मेट ही कुछ ऐसा है कि सिर्फ एक और टीम के लिए जगह बची है और उसके दावेदार तीन हैं- यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स। इनमें से किसे ये जगह मिलेगी, इसका फैसला मैदान में होगा, लेकिन इन्हें क्या करना है, ये आपको बता सकते हैं।

यह है के फाइनल तक पहुंचने का फार्मेट

दरअसल, महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन और सिर्फ 5 टीमें होने के कारण इसका फॉर्मेट भी छोटा ही रखा गया था। इसके तहत लीग स्टेज के सभी मैच खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम को सीधे WPL 2023 के फाइनल में जगह मिलेगी। फिर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एक एलिमिनेटर खेला जाएगा और जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।

IPL 2023: CSK को मिला जैमीसन का रिप्लेसमेंट, इस घातक बॉलर की एंट्री

यूपी वॉरियर्स का रास्ता सबसे सरल

सबसे पहले बात यूपी वॉरियर्स की, जो पॉइट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। यूपी ने 6 मैच खेले हैं और 6 पॉइंट्स हासिल किये हैं। उसके 2 मैच और बाकी हैं, जो गुजरात जायंट्स (20 मार्च) और दिल्ली कैपिटल्स (21 मार्च) के खिलाफ हैं। यूपी को WPL 2023 प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ 2 पॉइंट्स की जरूरत है। यानी किसी एक मैच में जीतने की जरूरत है। यहां तक कि अगर एक मैच हारती है और दूसरा बारिश या किसी कारण से रद्द भी होता है, तो उसे एक पॉइंट मिलेगा और वह अगले दौर में पहुंच जाएगी। वहीं अगर वह दोनों मैच हारती है, तो उसे नेट रनरेट के फेर में निकलना होगा।

IND vs AUS: कप्तान रोहित ने कर दिया साफ, कहा-फ्लॉप सूर्या अभी नहीं होंगे बाहर

आरसीबी के पास अब भी है मौका

अब बात आरसीबी की। बैंगलोर ने लगातार दो बड़ी जीत के साथ न सिर्फ 4 पॉइंट्स हासिल किये हैं बल्कि रन रेट भी ठीक किया। उसके 7 मैच हो चुके हैं और WPL 2023 के आखिरी मैच में 21 मार्च को मुंबई से टकराना है। आरसीबी सिर्फ 6 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है, जहां यूपी पहले से है। ऐसे में उसे मुंबई को बड़े अंतर (करीब 50-60 रन) से हराना होगा। या बड़े लक्ष्य को कम से कम ओवरों में चेज करना होगा। साथ ही उम्मीद करनी होगी कि यूपी अपने दोनों मैच बड़े अंतर से हारे। आरसीबी का रनरेट फिलहाल -1.044 है।

WPL 2023: सोफी डिवाइन ने मैच भी जिताया और दिल भी, RCB की उम्मीदें जिंदा

गुजरात का खेल लगभग खत्म!

आखिरी टीम गुजरात है, जिसका WPL 2023 में सिर्फ एक मैच बचा है, जो सोमवार 20 मार्च को यूपी के ही खिलाफ है। गुजरात भी सिर्फ 6 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। यानी आरसीबी और यूपी की बराबरी (अगर यूपी दोनों हारे) इसके बावजूद उसका पहुंचना मुश्किल है। क्योंकि उसका रन रेट सबसे खराब है। गुजरात का रनरेट -2.511 है। ऐसे में उसे न सिर्फ खुद यूपी को 100 से भी ज्यादा रन के अंतर से हराना होगा, बल्कि उम्मीद करनी होगी कि यूपी इसके बाद अपना आखिरी मैच भी 100 से ज्यादा के अंतर से हारे। साथ ही आरसीबी की बड़ी हार की उसे जरूरत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here