IND vs AUS: वन-डे सीरीज से भी बाहर बुमराह, अब सीधा आईपीएल में दिखेंगे

0
271
IND vs AUS Jasprit Bumrah likely to miss ODI Series Against Australia, will appear in IPL

नई दिल्ली। IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल की। पहले मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा। स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के बिना भी टीम इंडिया लगातार अच्छा कर ही रही है। अब फैंस को बुमराह की वापसी के लिए और ज्यादा लंबा इंतजार करना पड़ेगा। बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर होने वाले बुमराह अब एक और सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

बुमराह वन डे सीरीज से बाहर

जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और वो 25 सितंबर, 2022 के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं। टी20 वर्ल्ड और कई बड़ी सीरीज बुमराह अपनी चोट के चलते छोड़ चुके हैं। ऐसी उम्मीदें थीं कि वह IND vs AUS अंतिम दो टेस्ट में खेलेंगे, लेकिन पिछले हफ्ते यह खबर आई थी कि वह पूरी सीरीज से ही बाहर हो चुके हैं। अब, बुमराह की उपलब्धता और फिटनेस से संबंधित एक और बड़े अपडेट में, सूत्रों ने बताया कि ये तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाएगा।

सीधा होगी आईपीएल में वापसी

2023 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खत्म होने के बाद, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 17, 19 और 22 मार्च को तीन वनडे मैच खेलने वाली हैं। लेकिन बुमराह इस IND vs AUS वन डे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। अब ये गेंदबाज सीधा इंडियम प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल में खेलता हुआ नजर आएगा। बता दें कि आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के चलते बुमराह की फिटनेस का खासा ध्यान रखा जा रहा है।

शानदार रहा है टेस्ट करियर

जसप्रीत बुमराह हर एक फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो बुमराह ने 30 मुकाबलों में 128 विकेट झटके हैं। ऐसे में बुमराह का पूरी IND vs AUS टेस्ट सीरीज में ना होना टीम इंडिया के लिए मुश्किल भी खड़ा कर सकता है। हालांकि इस तेज गेंदबाज की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी लाइन अप की अगुआई करते हुए नजर आएंगे। वहीं उनको मोहम्मद शमी का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here