नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वन-डे सीरीज में दूसरे मैच में टीम India ने Sri Lanka को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 173 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बिना कोई विकेट गवांए 25.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
IND vs ENG Day 4 : भारत के पास आज बड़ी बढ़त लेने का मौका, क्रीज पर पंत और पुजारा मौजूद
रेणुका की गेंदबाजी से पस्त श्रीलंकाई बल्लेबाज
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Sri Lanka को टीम India की गेंदबाजों ने बहुत परेशान किया। शुरू से विकेट गंवाते चल रही श्रीलंका की टीम के 6 विकेट तो मात्र 86 रन पर ही गिर गए थे। भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका की ओर से अमा कंचना ने 83 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन बनाए। वे अकेली ही पारी के अंत तक एक छोर पर नाबाद टिकी रहीं। टीम India की ओर से रेणुका भाटिया ने 10 ओवर में मात्र 28 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, मेघना सिंह और दिप्ती शर्मा ने 2-2 विकेट हांसिल किए। रेणूका को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Wimbledon 2022: जोकोविच क्वार्टर फाइनल में, ईगा स्वियातेक का विजय रथ रुका
शेफाली और स्मृति की अटूट साझेदारी
गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 174 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम India की ओपनिंग जोड़ी ने बिना कोई विकेट खोए ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की इस अटूट जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। शेफाली वर्मा ने 71 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 71 रन बनाए। वहीं, स्मृति मंधाना ने 83 गेंदों में 11 चौको और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 94 रन बनाए।