नई दिल्ली। Sri Lanka और Australia के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वन-डे सीरीज के दूसरे मैच को श्रीलंका ने 26 रन से जीत लिया। श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने 47.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 220 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 37.1 ओवर में 189 पर ही ऑलआउट हो गई। डकवर्थ लुईस नियम के चलते मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 43 ओवर में 216 रनों का आसान लक्ष्य था। लेकिन, फिर भी ऑस्ट्रेलिया इस मैच को नहीं जीत सकी।
IND vs SA T20 : दक्षिण अफ्रीका को झटका, एडेन मार्करम सीरीज से बाहर
श्रीलंका के बल्लेबाजों की धीमी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Sri Lanka की टीम को अपने ओपनरों से खास मदद नहीं मिली। टीम ने अपने दोनों ओपनर धनुष्का गुनाथिलक और पथुम निसंका को मात्र 35 रन ही खो दिया था। इसके बाद कुशाल मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा ने मिलकर 68 गेंदों में 61 रनों की धीमी साझेदारी की। कुशाल ने 41 गेदों में सर्वाधिक 36 रन तथा धनंजय ने 41 गेंदों में 34 रन बनाए।
ICC Ranking : टी-20 में ईशान किशन का धमाका, टॉप-10 में हुए शामिल
दोनों के आउट हो जाने के बाद दनुका शनाका ने 36 गेंदों में 34 रन बनाकर पारी को संभालने की पूरी कोशिश की। लेकिन, मिडिल ऑर्डर में उन्हें किसी भी बल्लेबाज का अच्छा साथ नहीं मिला और नतीजन स्कोर 220 रन तक ही जा सका। Australia की ओर से पेट कमिंस ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 8.4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल और मेथ्यू कुहनेमन्न ने 2-2 विकेट लिए।
India tour of England: इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, केएल राहुल पर संशय
गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फेल
डकवर्थ लुईस नियम के चलते 43 ओवर में 216 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी Australia को Sri Lanka के गेंदबाजों ने मैच में पूरी तरह से बांधकर रखा। इस पारी में गेंदबाजी इतनी शानदार हुई कि ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज अपने आप को ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिका सके और एक के बाद एक करके पवैलियन लौटते गए। टीम की ओर से डेविड वॉर्नर ने 51 गेंदों में सर्वाधिक 37 रन बनाए थे। Sri Lanka की ओर से चमिका कुणारत्ने ने 7 ओवर में 47 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा दुमंथा चमीरा, धननजय और दुनिथ ने 2-2 विकेट लिए।