IPL Media Rights: पहले दिन ही बोली 50 हजार करोड़ पर, आज और टूटेगा रिकॉर्ड

0
423
IPL Media Rights Bid crosses 50 thousand crores on the first day itself, today more records will be broken
Advertisement

नई दिल्ली। IPL Media Rights से बीसीसीआई को छप्परफाड़ कमाई होने जा रही है। पहले दिन की समाप्ति तक बोली की रकम 50 हजार करोड़ रूपए का आंकड़ा छू चुकी थी। जिस तरह की प्रतिस्पर्धा कंपनियों के बीच IPL Media Rights हांसिल करने की दिख रही है। जिसमें अभी ऐसे में इस रकम में अभी और भी इजाफा होना तय माना जा रहा है।

Pak vs WI : वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने West Indies को 3-0 से धोया

सूत्रों की मानें तो IPL के पहले दो पैकेज ए और बी की बोली को मिलाकर रकम 100 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। यानी अगले सीजन में जो टूर्नामेंट का एक मैच खेला जाना है उसकी वेल्यू 100 करोड़ से ऊपर गई है। पहले दिन टीवी राइट्स प्रति मैच 54 करोड़ रुपए तक गए हैं। वहीं, डिजिटल राइट्स प्रति मैच 50 करोड़ रुपए तक गए हैं। इस वक्त बोली में सबसे आगे कौन कंपनी चल रही है इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल और टीवी राइट्स के लिए स्टार, सोनी और वायकाम 18 के बीच कड़ा मुकाबला जारी है। राइट्स जीतने वाली कंपनी के नाम की घोषणा 13 जून को हो सकती है।

IPL Media Rights नीलामी 12 जून रविवार को मुंबई में सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है जो आखिरी बोली लगाए जाने तक जारी रहेगी। जैसे खिलाड़ियों की बोली के बाद बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी दी जाती है वैसे ही मीडिया राइट्स के अधिकार पाने वाली कंपनी का नाम की घोषणा भी इसके बाद की जाएगी। यह आइपीएल के अगले 5 सीजन (2023 से 2027) के लिए मान्य होंगे। एक अंदाज के मुताबिक बीसीसीआइ को आइपीएल मीडिया राइट्स से इस साल 60 हजार करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं।

IND vs SA 2nd T-20: भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, South Africa ने लगातार 7वीं बार हराया

1 मैच के लिए कम से कम 104 करोड़ रुपए मिलना तय

सूत्रों ने बताया कि अब तक जो बोली लगी है उसके मुताबिक BCCI को IPL के एक मैच के एवज में 104 करोड़ रुपए मिलना तय हो गया है। इस तरह एक मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के हिसाब से IPL अब दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग हो गई है। इससे ज्यादा रकम सिर्फ अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) को मिली है। NFL को हर मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए 132 करोड़ रुपए मिलते हैं। सोमवार को IPL की रकम में और इजाफा होना तय है।

Norway Chess Open : भारत के प्रज्ञानानंद ने जीता खिताब, टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा

IPL Media Rights: चार अलग-अलग पैकेज के लिए बोली

– पहले पैकेज में भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स शामिल हैं। यानी जो कंपनी इसे हासिल करती है, वह भारत सहित दक्षिण एशिया के देशों में लीग का टीवी पर प्रसारण करेगी। इस पैकेज में एक मैच का बेस प्राइस 49 करोड़ रुपए है। पहले दिन बोली बेस प्राइस से 5 करोड़ रुपए ऊपर तक जा चुकी है।

– दूसरा पैकेज भारतीय उपमहाद्वीप में डिजिटल राइट्स का है। इसे हासिल करने वाली कंपनी दक्षिण एशिया में लीग का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारण करेगी। एक मैच का बेस प्राइस 33 करोड़ रुपए है। पहले दिन बोली बेस प्राइस से 17 करोड़ रुपए ऊपर जा चुकी है।

World Junior Squash Championship में खेलेगी भारत की अनाहत सिंह, ट्रायल में किया टॉप

– तीसरे पैकेज में 18 चुनिंदा मैचों के डिजिटल राइट्स शामिल किए गए हैं। इनमें सीजन का पहला मैच, वीकएंड पर होने वाले हर डबल हेडर में शाम वाला मैच और चार प्लेऑफ मुकाबलों को रखा गया है। एक मैच का बेस प्राइस 11 करोड़ रुपए है।

– चौथे पैकेज में भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार शामिल हैं। एक मैच का बेस प्राइस 3 करोड़ रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here