नई दिल्ली। UEFA Champions League में सेमीफाइनल के दूसरे लेग में रियाल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को बेहद रोमांचक मैच में 3-1 से हरा दिया। रियाल मैड्रिड ने सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी को अपने घरेलू मैदान सेंटियागो बर्नाब्यू में कुल 6-5 के स्कोर से हराकर रिकॉर्ड 17वीं बार UEFA Champions League के फाइनल में प्रवेश किया है। सेमीफाइनल के पहले लेग में मैनचेस्टर सिटी ने रियाल मैड्रिड को 4-3 से हराया था।
IPL 2022: उमरान की रफ्तार के सामने आज दिल्ली के धुरंधर, Sunrisers Hyderabad से होगा मुकाबला
पहले हाफ में दोनों गोल को तरसे
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने बढ़िया डिफेन्ड कर एक दूसरे को रोके रखा। दोनो टीमों ने गोल करने की पूरी कोशिश की। लेकिन, दोनों टीमों में से एक भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। दूसरे हाफ में खेल इतना रोमांचक हुआ कि स्टेडियम में मौजूद फैंस हैरान रह गए। मैच का दूसरा हाफ रियाल मैड्रिड के नाम रहा।
कौन हैं Khelo India University Games में 7 गोल्ड जीतने वाले तैरान शिव श्रीधर!!
दूसरे हॉफ में रुकी सांसें
मैच के दूसरे हॉफ ने स्टेडियम में मौजूद सभी फैन्स की सांसे रोक दी थी। मुकाबला इतने रोमांचक मोड पर चला जाएगा ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा। दूसरे हाफ में मैच का पहला गोल मैनचेस्टर सिटी की ओर से 73 वें मिनट में रियाद माहरेज ने दागा। उन्हें यह गोल बी. सिल्वा ने असिस्ट किया था। इस गोल के बाद सभी को ऐसा लग रहा था कि, यह मैच मैनचेस्टर सीटी आराम से जीत जाएगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।
ICC ने जारी की तीनों फॉर्मेटों की रैकिंग लिस्ट, T-20 में टीम टॉप पर Team India
रियाल मैड्रिड ने की जोरदार वापसी
दूसरे हाफ में मैच पूरी तरह से मैनचेस्टर सिटी की पकड़ में लग रहा था। लेकिन, रियाल मैड्रिड के खिलाड़ियों ने तख्तापलट करते हुए मैच में अपनी टीम को शानदार वापसी दिलाई। मैच के 90वें मिनट में रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर रोड्रिगो ने दो गोल कर स्कोर को 2-1 से आगे कर कुल स्कोर 5-5 पर ला दिया। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में करीम बेंजमा ने शानदार पेनल्टी गोल कर अपनी टीम को 6-5 के स्कोर से ऐतिहासिक जीत दिलाकर UEFA Champions League के फाइनल में प्रवेश को सुनिश्चित किया।
हार का चौका लगाने से बची Royal Challengers Bangalore, चेन्नई को 13 रन से हराया
17 बार फाइनल में, जीते 13 खिताब
स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड ने कुल 17 बार UEFA Champions League के फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं। रियाल मैड्रिड ने साल (1956, 1957, 1958, 1959, 1960, 1962, 1964, 1966, 1981, 1998, 2000, 2002, 2014, 2016, 2017 और 2018) में फाइनल में प्रवेश किया था।
UEFA Champions League: विलारियाल को 5-2 से हराकर 10वीं बार फाइनल में लिवरपूल
इस टीम ने शुरूआत में लगातार 5 बार फाइनल में खिताब अपने नाम किया। रियाल मैड्रिड ने कुल 13 बार (1955-56, 1956-57, 1957-58, 1958-59, 1959-60, 1965-66, 1997-98, 1999-2000, 2001-02, 2013-14, 2015-16, 2016-17 और 2017-18) में UEFA Champions League का खिताब अपने नाम किया है।
BCCI ने साहा को धमकाने वाले बोरिया मजूमदार पर लगाया 2 साल का प्रतिबंध
इस बार फाइनल में रियाल का मुकाबला लिवरपूल से होगा। दोनों टीमें पहले दो बार फाइनल में एक दूसरे से टकरा चुकी हैं। पहला फाइनल 180-81 में हुआ था। जिसमें लिवरपूल ने 1-0 से जीत हासिल की थी। इसके बाद दोनों टीमें 2017-18 में आखिरी बार टकराई थीं। जिसमें रियाल मैड्रिड ने लिवरपूल को 3-1 से हराया था। 29 तारीख को होने वाला यह महामुक़ाबला पेरिस में आयोजित किया जाएगा।