La Liga: रियाल मैड्रिड ने जीता खिताब, एस्पेनयोल को 4-0 से ठोका

0
328
La Liga 2022 Real Madrid won the 35th title, beat Espanyol 4-0 latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/@realmadriden
Advertisement

नई दिल्ली। La Liga: स्पेन के फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड ने ’ला लिगा’ (La Liga) फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। शनिवार को एस्पेनयोल के खिलाफ रियाल मैड्रिड ने 4-0 की जीत के साथ ही इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। हालांकि रियाल को अभी लीग में 4 मैच और खेलने हैं लेकिन अंक तालिका में अंतर इतना ज्यादा हो चुका है कि किसी भी टीम के लिए अब उसे पार कर पाना संभव नहीं है। La Liga में रियाल के 34 मैच में 81 अंक हैं। जबकि दूसरे स्थान पर काबिज सेविला के 34 मैच में 64 अंक हैं। बार्सिलोना 63 अंकों के साथ तीसरे और एटलेटिको मैड्रिड 61 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।

एस्पेनयोल के खिलाफ मैच में रियाल ने पूरे समय अपना दबदबा बनाए रखा। रियाल के लिए पहला गोल मैच के 33वें मिनट में ब्राजील के रोड्रिगो ने दागा। इसके ठीक 10 बाद उन्होंने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। हाफटाइम तक यही स्कोर रहा। हाफटाइम के बाद भी एस्पेनयोल की टीम कोई कमाल नहीं दिखा सकी। उसके खिलाड़ियों के शॉट लक्ष्य से भटकते रहे। साथ ही खिलाड़ियों में समन्वय का भी अभाव दिखाई दिया। इसी बीच मार्को असेंसियो ने रियाल के लिए 55वें मिनट में तीसरा गोल दागकर मैच पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। इसके बाद स्टार खिलाड़ी करीम बेंजेमा ने 81वें मिनट में गोल दागर अंतर को 4-0 तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर आखिर में मैच समाप्त हुआ।

Asian Games 2022 पर संकट, भारत की भागीदारी चीन के रुख पर निर्भर

अब तक 35 खिताब रियाल के नाम

रियाल की टीम ने La Liga के खिताब सबसे ज्यादा 35 बार जीते हैं। पिछली बार उसने 2019-20 सीजन में खिताब को अपने नाम किया, लेकिन 2020-21 में उसे निराशा हाथ लगी थी। तब एटलेटिको मैड्रिड की टीम चैंपियन बनी थी। एटलेटिको का वह 11वां टाइटल था। बार्सिलोना की टीम 26 बार चैंपियन बन चुकी है, लेकिन 2018-19 सीजन के बाद से उसे सफलता नहीं मिली है। एटलेटिक बिल्बाओ ने आठ, वेलेंसिया ने छह, रियाल सोसिदाद ने दो, डिपोर्टिवो ने एक, सेविला ने एक और रियाल बेटिस ने एक बार La Liga का खिताब अपने नाम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here