PV Sindhu और श्रीकांत कोरिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में, लक्ष्य-मालविका हारे

0
336
PV Sindhu and Kidambi Srikanth enter in the quarterfinals of Korea Open, Lakshya sen and Malvika loses
Advertisement

नई दिल्ली। PV Sindhu: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू (PV Sindhu) और किदांबी श्रीकांत ने कोरिया ओपन (Korea Open) के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधू ने जापान की आया ओहोरी और श्रीकांत ने इजराइल के मिशा जिल्बरमैन को शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई। दूसरी ओर, युवा लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड़ दूसरे राउंड में हारकर कोरिया ओपन से बाहर हो गए हैं।

UEFA Champions League: बेंजेमा की हैट्रिक, रियल मैड्रिड ने चेल्सी को हराया

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी PV Sindhu ने ओहोरी के खिलाफ सीधे गेमों में जीत हासिल की। उन्होंने 26वें नंबर की जापानी खिलाड़ी को 21-15, 21-10 से हराया। सिंधू अब तक ओहोरी के खिलाफ करियर में नहीं हारी हैं। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच 12 मैच खेले गए हैं। कोरिया में सिंधू को तीसरी वरीयता मिली है। अगले दौर में उनका मुकाबला थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से होगा। दोनों खिलाड़ी पिछले महीने स्विस ओपन के फाइनल में आमने-सामने हुई थीं। उस मुकाबले में सिंधू ने बुसानन को हराया था।

PV Sindhu ने इस सत्र में अब तक दो टूर्नामेंट जीते हैं। उन्होंने स्विस ओपन के अलावा सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। सिंधू और बुसानन के बीच अब तक 17 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान सिंधू को 16 मैचों में जीत हासिल हुई है। बुसानन को सिर्फ एक जीत मिली है।

श्रीकांत की बात करें तो उन्होंने भी सिंधू की तरह सीधे गेमों में जीत हासिल की। श्रीकांत ने मिशा जिल्बरमैन को 21-18 21-6 से शिकस्त दी। अगले मैच में उनका मुकाबला कोरिया के सोन वान हो से होगा। सोन वान हो को खिताब का दावेदार माना जाता है। वे पहले दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी रह चुके हैं।

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी लीग से बाहर

पुरुष युगल में दुनिया की सातवें नंबर की सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ओर चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सिंगापुर के ही योंग केई टेरी और लोह कीन हीन की जोड़ी को हराया। दोनों जोड़ियों के बीच यह मैच 36 मिनट तक चला। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ओर चिराग शेट्टी ने इस मैच को 21-15 21-19 से अपने नाम कर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रुस्तावितो ने 33 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-9 से हराया। अश्विन पोनप्पा और सुमित रेड्डी की जोड़ी मिश्रित युगल में बाहर हो गई। चीन के ओउ शुआन यी और हुआंग या कियोंग की जोड़ी ने पोनप्पा और सुमित के खिलाफ मैच को तीन गेम में 22-20, 18-21, 21-14 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here