नई दिल्ली। IPL 2022 में पहली बार दो नई टीमों लखनऊ सुपर जांयटस् और गुजरात टाइटंस ने डेब्यू करते हुए एक दूसरे के खिलाफ मैच खेला। जिसमें गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जांयटस् को 5 विकेट से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब मे गुजरात ने 19.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
Swiss Open: फाइनल मुकाबले में PV Sindhu ने बुसानन को हराया
मिडिल ऑर्डर में छाए दीपक और आयुष
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम को मैच की पहली गेंद पर सबसे बड़ा झटका लग गया। इस गेंद पर मोहम्मद शमी ने केएल राहुल को 0 पर आउट कर वापिस पवैलियन भेज दिया। इस विकेट से पूरी टीम का मनोबल इतना गिर गया कि टीम के 4 विकेट मात्र 29 रन पर ही गिर गए। लेकिन, इन सब के बावजूद दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को बड़ी मुसीबत से बचा लिया।
दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने 5वें विकेट के लिए 87 रन जोड़े। दीपक ने 41 गेंदों पर 55 रन तथा IPL 2022 में डेब्यू कर रहे आयुष ने 41 गेंदों पर 54 रन बनाए। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए में ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला। वही, वरुण आरोन ने 2 तथा राशिद खान ने 1 विकेट लिए।
IPL 2022: फाफ की शानदार पारी पर ओडियन स्मिथ ने फेरा पानी, पंजाब ने बैंगलुरु को 5 विकेट से हराया
राहुल और मिलर ने छीनी जीत
गुजरात को मिले शुरुआती दो झटकों से टीम बैक फुट पर आ गई थी। लेकिन, कप्तान हार्दिक पांड्या (33) ने मेथ्यू वेड (30) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढाना चाहा। लेकिन, कुछ देर बाद ही वे अपने भाई क्रुनाल पांड्या की गेंद का शिकार बन बैठे और अपनी विकेट गिरा दी। मेथ्यू वेड भी 6 रन बाद ही आउट हो गए। जीत की ओर बढ़ती दिख रही लखनऊ की टीम के खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे थे।
लेकिन, फिर बल्लेबाजी करने आए राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने साथ मिलकर लखनऊ से उनकी जीत छीन ली। तेवतिया ने 24 गेेदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली। वहीं, डेविड मिलर 21 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा गुजरात की ओर से IPL 2022 में डेब्यू कर रहें अभिनव मनोहर ने 7 गेंदों में शानदार 15 रन मारे। लखनऊ की ओर से दुशमंथा चमीरा ने 3 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए।