फुटबॉलर Anwar Ali 3 साल बाद एफसी गोवा टीम में शामिल,जानिए वजह

0
435

नई दिल्‍ली। दिल की गंभीर बीमारी का पता चलने के बाद तीन साल पहले यानी 2019 में अनवर अली (Anwar Ali) को फुटबॉल खेलने से मना किया गया था। लेकिन अब लगभग तीन साल बाद यह डिफेंडर खेल में वापस आ गया है। कई स्कैन और जांच से गुजरने के बाद भारत और विदेशों के डॉक्टरों से परामर्श करना, विभिन्न समितियों के सामने पैरवी करना, दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना और हलफनामा देकर पूरी जिम्मेदारी का दावा करने के बाद वह आखिरकार खेल के मैदान में लौट आए। वह एफसी गोवा टीम शामिल किए गए हैं।

ओलंपिक चैंपियन Neeraj Chopra के कोच का अनुबंध बढ़ाया, 2024 तक देंगे ट्रेनिंग

Anwar Ali एफसी गोवा टीम में शामिल 

Anwar Ali के मेंटॉर रंजीत बजाज ने कहा, ‘यह सब एक लड़ाई का नरक रहा है। यह अपने आप में एक नेटफ्लिक्स सीरीज हो सकती है।’ बजाज अनवर अली की प्रशंसा ‘वन्स-इन-ए-जेनरेशन प्लेयर’ के रूप में करते हैं। 21 वर्षीय इस खिलाड़ी को रविवार को मैच-टाइम नहीं मिला, लेकिन एफसी गोवा द्वारा औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए जाने के एक दिन बाद उन्होंने रविवार को वास्को में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच के लिए टीम की बेंच में जगह बनाई, जो 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Australian Open 2022: सेरेना के बाद अब वीनस विलियम्स ने भी छोड़ा टूर्नामेंट

बीमारी के बाद AIFF ने खेलने से रोक दिया था  

हृदय से जुड़ी एक विशेष प्रकार की बीमारी के कारण प्रतिस्पर्धी फुटबॉल खेलने से रोक दिए गए सेंटर बैक अनवर अली ने अब एफसी गोवा के साथ अनुबंध किया है। अनवर को हृदय से जुड़ी एक दुर्लभ बीमारी ‘एपिकल हाइपरकार्डियोमायोपैथी’ से पीड़ित पाया गया था, जिसके बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने उन्हें प्रतिस्पर्धी फुटबॉल खेलने से रोक दिया था।

Ind vs SA : वांडरर्स के मैदान पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी, अभी तक एक भी मैच नहीं हारी

एक साल तक अनवर ने कोई मैच नहीं खेला 

इस वजह से Anwar Ali अनवर एक साल से अधिक समय तक कोई मैच नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने अपना पहला मैच टेकट्रो स्वदेश अकादमी के लिये खेला और फिर मिनर्वा अकादमी के जरिये दिल्ली एफसी से जुड़ गए। अनवर ने डूरंड कप और आईलीग क्वालीफायर्स में दिल्ली एफसी की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया। वह आईएसएल के इस सत्र में शुरू से ही एफसी गोवा के साथ अभ्यास कर रहे थे। ’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here