T20 World Cup: पाक के इन 3 खिलाड़ियों के सामने ढेर हुए भारतीय धुरंधर

0
396
T20 World Cup Indian stalwarts stacked in front of these 3 players of Pakistan IND vs PAK Live Updates
Advertisement

दुबई। T20 World Cup के सबसे हाईप्रोफाइल मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के सामने 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। यह हार इस मायने में और भी बुरी है कि अभ्यास मैचों में भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी अपने शिखर पर दिखाई दे रही थी। लेकिन पाकिस्तान के दबाव के आगे वो रेत की तरह ढह गई। भारत अपनी पारी में पाकिस्तान के सामने 151 के सामान्य स्कोर पर ही अटक गया और बाद में पाकिस्तान के एक भी बल्लेबाज को आउट तक नहीं कर सका।

IND vs PAK 2021 Live: पाक से 10 विकेट से हारा भारत, करोड़ों फैंस के दिल टूटे

भारतीय धुरंधर पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों के सामने ढे़र हो गए। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया। रोहित शर्मा और के एल राहुल जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाजों को जिस तरह शाहीन ने पवेलियन लौटाया वो काबिले तारीफ रहा। वहीं बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम और विकेट कीपर रिजवान ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और जीत अपने खाते में दर्ज करवाकर ही दम लिया।

BAN vs SL: मैच में ही आपस में भिड़ गए बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाड़ी

पाक से हारने वाले कोहली पहले कप्तान

1992 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली भारत के पहले कप्तान है जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया को विश्व कप के किसी मुकाबले में पाकिस्तान से हार मिली है। 29 सालों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में ये पहली पराजय रही। इससे पहले 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी पाक के खिलाफ टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। कुछ दिन पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।

वर्ल्ड कप में भारत की पहली हार

वनडे वर्ल्ड कप और T20 World Cup में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ ये पहली जीत रही। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था और तब से भारत एक बार भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं हारा था, लेकिन इस बार ये सिलसिला टूट गया। साथ ही विराट कोहली पाकिस्तान से वर्ल्ड कप मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए।

IPL Auction: दो नई टीमों की नीलामी कल, BCCI के खजाने में आएगी इतनी रकम

मैच के हीरो रहे शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान की जीत में बड़ा रोल युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने निभाया। उन्होंने अपने पहले दो ओवरों में रोहित शर्मा (0) और केएल राहुल (3) को आउट किया। बाद में उन्होंने कोहली (57) की विकेट भी चटकाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए शाहीन को Man Of The Match चुना गया। बता दें कि, अफरीदी ने अपने करियर में 33 T-20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी की है। इनमें से 22 बार उन्होंने पहले ही ओवर में विकेट झटका है।

भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप

मैच में भारत की शुरुआत खराब रही थी। पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को 0 पर आउट किया था। अगले ही ओवर में उन्होंने केएल राहुल (3) की विकेट हासिल की। सूर्यकुमार यादव (11) को हसन अली ने अपना शिकार बनाया। टीम ने पहले 3 विकेट सिर्फ 31 के स्कोर पर गंवा दिए थे। चौथे विकेट के लिए ऋषभ पंत और विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 53 रन जोड़ भारतीय पारी को संभाला। इस पार्टनरशिप को शादाब खान ने पंत (39) को आउट कर तोड़ा। रवींद्र जडेजा ने (13) और हार्दिक पंड्या ने (11) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। भारत के लिए कैप्टन कोहली ने 49 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here