Denmark Open: श्रीकांत ने जीत के साथ किया आगाज, प्रणीत को दी शिकस्त 

0
496
Advertisement

नई दिल्ली। डेनमार्क ओपन (Denmark Open) सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में पूर्व चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत और भारत के ही समीर वर्मा ने जीत के साथ शुरुआत की। श्रीकांत ने 2017 में यहां खिताब जीता था। उन्होंने अपने ही देश के बी साई प्रणीत को 30 मिनट में 21-14, 21-11 से शिकस्त दी, वहीं, 28वीं रैंकिंग वाले समीर ने थाईलैंड के 21वीं रैंकिंग वाले कुन्लावुट विदितसर्न को 21-17, 21-14 से परास्त कर दिया।

T20 World Cup: सुपर 12 में जगह बनाने के लिए कल उतरेंगे श्रीलंका और आयरलैंड

दूसरे दौर में श्रीकांत का सामना केंतो मोमोता से हो सकता है

दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का सामना दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के केंतो मोमोता से हो सकता हैय़ समीर डेनमार्क के तीसरी वरीयता प्राप्त एंडर्स एंटोंसेन से खेल सकते हैं। पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को मलेशिया के गो जे फेइ और नूर इजुद्दीन ने 21-18, 21-11 से हरा दिया।

T20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ वार्म-अप मैच में Marcus Stoinis करेंगे गेंदबाजी !!

Denmark Open : जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी पी वी सिंधू

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन पी वी सिंधू आज से शुरू हो रहे डेनमार्क ओपन (Denmark Open) विश्व टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के जरिए एक ब्रेक के बाद कोर्ट पर वापसी करेंगी। इस दौरान उनका लक्ष्य जीत के साथ शुरुआत करने का होगा।

T20 world cup के लिए महज 12 साल की Rebecca Downie ने डिजाइन की इस देश की जर्सी

टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद सिंधू ने ब्रेक लिया था। अब वह कोरोना महामारी में निलंबन के बाद शुरू हो रहे बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर Denmark Open में अच्छा आगाज करने को बेताब होंगी। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल भी ग्रोइन की चोट से उबरकर वापसी करेंगी। चोट के कारण पिछले सप्ताह उबेर कप फाइनल में उन्हें पहले मैच से ही रिटायर होना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here