नई दिल्ली। भारतीय हॉकी (Hockey) टीम के खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह ने इंटरनेशनल हॉकी से संन्यास की घोषणा कर दी है। हाल ही में टोक्यो में हुए ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली टीम का वह हिस्सा थे। इस ऐतिहासिक कामयाबी के बाद ही उन्होंने अपने करियर पर विराम लगाने का फैसला लिया।
AUS W vs IND W: पहली बार पिंक बाल टेस्ट मैच में खेलने उतरेंगी भारतीय महिलाएं
रुपिंदर ने भारत की ओर से खेल 233 मैच
भारत की ओर से Hockey खिलाड़ी रुपिंदर ने कुल 233 मैच खेले और 30 साल की उम्र में ही संन्यास लेने का फैसला किया। इस धुरंधर खिलाड़ी का मनना है कि उनके जाने से युवाओं के लिए जगह बनेगी और देश की हॉकी को भी इसका फायदा मिलेगा। सोशल मीडिया पर 30 सितंबर को रुपिंदर ने अपने इंटरनेशनल हॉकी से संन्यास लेने की जानकारी फैंस से साथ साझा थी।
IPL 2021: हर्षल पटेल ने चहल के रिकॉर्ड को तोड़कर रचा इतिहास
सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
रुपिंदर ने संन्यास की बात को साझा करते हुए संदेश में लिखा , “मैं आप सभी को यह जानकारी दे रहा हूं कि भारतीय Hockey टीम से संन्यास लेने का फैसला लिया है। सभी फैंस को इस फैसले से अवगत कराना चाहता हूं। मेरे जीवन के लिए बीते पिछले कुछ महीने सबसे बेहतरीन रहे। जो अनुभव टोक्यो ओलंपिक में मुझे अपनी टीम के साथ पोडियम पर खड़े होने पर मिला उसे मैं जिंदगी भर नहीं भूल पाउंगा।”
IPL 2021 Points Table: CSK और DC का ऩॉकआउट स्टेज में पहुंचना तय
युवाओं को मिलेगा मौका
Hockey खिलाड़ी रुपिंदर ने युवाओं को बढ़ावा देने की बात लिखा, ‘‘मेरा ऐसा मानना है कि अब समय आ गया है देश के युवाओं और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उस आनंद का अनुभव करने का मौका दिया जाए जो मुझे अपने देश भारत की ओर से खेलते हुए पिछले 13 सालों में हुआ।।”