नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (Pak vs NZ) के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से कुछ देर पहले ही सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम और सपोर्ट स्टाफ स्पेशल चार्टर से रविवार को दुबई पहुंच गई। दुबई पहुंचने के बाद 34 सदस्यीय न्यूजीलैंड टीम 24 घंटे के लिए क्वारैंटीन में हैं और वे अगले सप्ताह न्यूजीलैंड लौट जाएंगे। इनके अलावा कुछ खिलाड़ी जो टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं वे वर्ल्ड कप को देखते हुए यूएई में रुकेंगे।
MI vs CSK: तीन छक्के लगाते ही रोहित इस क्लब में हो जाएंगे शामिल
न्यूजीलैंड के CEO ने किया बचाव
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डेविड व्हाइट ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने के न्यूजीलैंड क्रिकेट के फैसले का बचाव किया है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान दौरा रद्द करने के निर्णय का हमें बिलकुल पछतावा नहीं है क्योंकि वहां पर मिली विश्वसनीय धमकी के बाद टीम उन परिस्थितियों में नहीं रुक सकती थी। हमारे पास दौरा रद्द करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था।
T20WC के बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत खेलेगा घरेलू सीरीज
PCB की सराहना
उन्होंने कहा कि हम इस बात की सराहना करते हैं कि यह PCB के लिए बहुत कठिन समय रहा है। हम पीसीबी के CEO वसीम खान और उनकी टीम को देखभाल करने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। मैं यही कह सकता हूं कि हमें सलाह दी गई कि ये टीम के खिलाफ विशिष्ट और विश्वसनीय धमकी थी।’
Durand Cup 2021: दिल्ली और बंगलूरू एफसी ने 2-2 से ड्रॉ खेला
दोनों देशों के PM के बीच हुई थी वार्ता
CEO ने कहा, ‘ नतीजे पर पहुंचने से पहले हमारी सरकार के अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत हुई तथा पीसीबी को सूचित करने के बाद हम समझते हैं कि दोनों देशों के पीएम के बीच टेलीफोन पर भी बातचीत हुई थी। दुर्भाग्य से हमें जो सलाह दी गई थी उसे देखते हुए हम उस देश में नहीं रुक सकते थे। हमें इसका कोई पछतावा नहीं है क्योंकि शुक्रवार को मिली धमकी के बाद सब कुछ अचानक बदल गया।’
18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची थी कीवी टीम
बता दें कि कीवी टीम करीब 18 साल बाद 11 सितंबर को पाकिस्तान दौरे पर पहुंची थी। इस दौरे पर न्यूजीलैंड को तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने थे। पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद के पीसीबी के नवनियुक्त अध्यक्ष रमीज राजा समेत कई क्रिकेटरों ने नाराजगी जाहिर की थी और न्यूजीलैंड क्रिकेट को इसका अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।