IND vs ENG: रोहित शर्मा ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

0
561

नई दिल्ली। IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेहद खास उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे कर लिए। बता दें कि रोहित 11 रन बनाते ही यह खास उपलब्धि हासिल कर ली। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए। वहीं, पारी के आधार पर 15 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले रोहित पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं।

BAN vs NEW ZEA : बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को फिर हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

इस मामले में सचिन टॉप पर

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में शीर्ष पर है। उन्होंने 34357रन बनाए। उनके बाद दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड है। जिन्होंने 24064 रन बनाए हैं। वहीं अभी तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली है। जिन्होंने 23049 रन बनाए हैं। इसके बाद 18433 रनों के साथ सौरव गांगुली चौथे, 17092 रनों के साथ एमएस धोनी पांचवें नंबर पर है। इनके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने 16892 अन्तरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।15593 रनों के साथ  मोहम्मद अजहरुद्दीन सातवें स्थान पर हैं, जबकि15005 बनाने वाले रोहित शर्मा आठवें स्थान पर है।

Tokyo Paralympics: बैडमिंटन में एक और पदक पक्का, जयपुर के कृष्णा नागर भी फाइनल में पहुंचे

पारियों के आधार पर कोहली पहले नंबर पर

यदि पारियों के आधार पर 15 हजार इंटरनेशनल रन बनाने की बात करें तो विराट कोहली ने सबसे कम यानी 333 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। जबकि उनके बाद दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने 356 पारियों में 15 हजार रन बनाए हैं। वहीं 368 पारियों के साथ राहुल द्रविड़ तीसरे, 371पारियों के साथ वीरेंद्र सहवाग चौथे स्थान पर है। इसके अलावा भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 15 हजार रन 396 पारियों में बनाए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने यह कमाल 400 पारियों में किया था। वहीं मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 434 तथा एमएस धोनी ने 452 पारियों में पन्द्रह हजार रन पूरे किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here