नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आज छठे दिन भारत की बेटियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से वह भारत की झोली में मेडल डालने के लिए एक कदम और आगे बढ़ गई हैं। तीरंदाजी, बैडिंटन, हॉकी और मुक्केबाजी में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने अपनी चुनौती पेश की। कुल मिलाकर आज का दिन भारत की महिला खिलाड़ियों के नाम रहा। हालाकि भारतीय टीम के मेडल की संख्या 1 सिल्वर से आगे नहीं बढ़ पाई, लेकिन विशेष बात यह है कि यह एक मात्र मेडल भी भारत की बेटी मीराबाई चानू ने ही दिलाया है।
ICC T20 Rankings में अपनी जगह कायम विराट और केएल राहुल
तीरंदाजी में दीपिका से पदक की उम्मीद
Tokyo Olympics के छठें दिन भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमार ने अमेरिका की जेनिफर मुकिनो फर्नांडिस को राउंड 16 के मुकाबले में हरा दिया है। यदि दीपिका एक और मुकाबला जीत जाती है तो फिर भारत का कम से कम एक और मेडल टोक्यो ओलंपिक खेलों में पक्का हो जाएगा। दीपिका कुमारी ने शानदार शुरुआत के साथ व्यक्तिगत स्पर्धा के दूसरे दौर में जगह बनाई। पहले दौर में उन्होंने तीन सीधे सेटों में भुटान की भु कामरा को शिकस्त दी।
Tokyo Olympics: Simone Biles की कमी अमेरिका को भारी पड़ी, आरओसी ने जीता गोल्ड
मुक्केबाज पूजा रानी की दमदार शुरुआत
इस दिन भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी ने Tokyo Olympics की दमदार शुरुआत की है। पहले दौर में उन्होंने 5-0 से विरोधी मुक्केबाज को मात देते हुए अगले दौर में जगह पक्की कर ली। अल्जीरिया की मुक्केबाज इचराक चाइब को आक्रामक खेल दिखाते हुए दमदार पंच से मात दी।
IND vs SL T20 Series : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, आज ही होगा मैच !!
पीवी सिंधु की दूसरी जीत
भारतीय बैडमिंटन ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु ने हॉन्ग कॉन्ग की खिलाड़ी के खिलाफ जीत हासिल की। सिंधु ने यहां Tokyo Olympics के दूसरे मैच में दमदार खेल दिखाया और यी नाग चुंग के खिलाफ 21-9, 21-16 से जीत हासिल की। अब उसका प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफिडेल्ट से होगा।
यहां चूक गई महिला खिलाड़ी
भारतीय महिला हॉकी टीम को Tokyo Olympics के छठे दिन ब्रिटेन की टीम से शिकस्त झेलनी पड़ी। पूल ए के मुकाबले में उतरी भारतीय टीम को इस मैच में 1 के मुकाबले 4 गोल से मात खानी पड़ी। ब्रिटेन ने भारत के खिलाफ पहले क्वार्टर में 1 गोल दागा। इसके बाद दूसरे क्वार्टर के खेल में स्कोर 2-0 हो गया। शर्मिला देवी के गोल से भारत ने स्कोर को 1-2 किया लेकिन इसके बाद और भारतीय टीम की तरफ से कोई और गोल नहीं किया जा सका। ब्रिटेन ने आखिरी में दो और गोल करते हुए मैच 4-1 से अपने नाम किया।