नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) में भारत को पहला पदक दिलाकर गौरवान्वित करने वाली भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu)सोमवार को स्वदेश लौट आईं। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत और सम्मान भी किया गया। भारत लौटने के बाद से ही मीराबाई को सम्मानित करने और बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं भारत सरकार की ओर से भी उन्हें पुरुस्कृत किया जा रहा है। फिलहाल नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी इस कर्मचारी को सराहना की और 2 करोड़ रुपए के नकद इनाम के साथ-साथ प्रमोशन देने की भी घोषणा की है।
WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से वनडे सीरीज पर किया कब्जा
देश का गर्व हैं Mirabai Chanu
केंद्रीय रेल मंत्री ने Mirabai Chanu को देश का गर्व और भारतीय रेलवे का सम्मान बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मीराबाई ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से करोड़ों भारतीयों को प्रेरित करने का काम किया है।
India vs Sri Lanka T20: आज सीरीज अपने नाम करने उतरेगी Team India
चानू ने भारत को दिलाई चांदी
गौरतलब है कि Mirabai Chanu ने महिलाओं की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के 49 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता था। इसके लिए उन्होंने 202 किलो का कुल भार उठाया। चानू ने स्नैच राउंड में 87 किलो जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलो का भार उठाया था। जिससे उन्हें यह पदक मिला।
India vs Sri Lanka 2nd T20: ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन
खेल मंत्रालय से भी मिला सम्मान
रेल मंत्री से पहले खेल मंत्रालय की ओर से भी Mirabai Chanu को सम्मानित किया गया। उनके सम्मान में खेल मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने मीराबाई को एक करोड़ रुपए और साथ राज्य पुलिस में एडिशनल एसपी के पद से सम्मानित किया।