टोक्यो। Tokyo Olympics: #Shoting…. शूटिंग में भारतीय शूटर्स अंगद बाजवा और मेराज अहमद खान भी ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। स्कीट क्वालिफिकेशन में अंगद और मेराज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। अंगद स्कीट क्वालिफिकेशन के पहले दिन के अंत तक 11वें स्थान पर मौजूद थे। लेकिन चौथी सीरीज शुरू होते-होते पिछड़ते चले गए और आखिर में 120 अंकों के साथ 18वें स्थान पर उनका अभियान समाप्त हुआ। इसी तरह मेराज अहमद खान 117 अंकों के साथ 25वें स्थान पर रहे। इस इवेंट में फ्रांस, इटली और फिनलैंड के शूटर्स क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
भारतीय शूटर्स के असफल रहने से भारत की पदक की उम्मीदों पर भी असर पड़ा है क्योंकि जिन खेलों में भारत को सबसे ज्यादा पदक की उम्मीद थी, उनमें शूटिंग (Shooting) सबसे आगे थी। अंगद और मेराज से पहले दीपक कुमार और दिव्यांश पंवार भी मेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में जगह नहीं बना सके।
Tokyo Olympics: तलवारबाजी में दूसरे दौर में हारीं भवानी देवी, क्वार्टर फाइनल में भारतीय तीरंदाजी टीम
वहीं महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टर इवेंट में मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल भी फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं। हालांकि मनु की असफलता के पीछे उनकी पिस्टर का खराब होना मुख्य कारण रहा। लेकिन यशस्विनी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। भारत के शूटर्स अभी तक 4 इवेंट में उतर चुके हैं और मैडल तो दूर की बात है। तीन में तो फाइनल तक भी नहीं पहुंच सके। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा ने भी बेहद निराश किया। पदक के प्रबल दावेदार सौरभ चौधरी क्वालिफिकेशन राउंड में तो टॉप पर रहे लेकिन फाइनल इवेंट में 7वें स्थान पर खिसक गए।
Tokyo Olympics : टेबल टेनिस के तीसरे दौर में पहुंचे शरत कमल
इससे पहले टेबल टेनिस के वीमंस सिंगल्स मुकाबले में भारत की सुर्तिथा मुखर्जी पुर्तगाल की फु यु से सीधे सेटों में 3-11, 3-11, 5-11, 5-11 से हारकर बाहर हो गई हैं। सुर्तिथा ने पहली बार ओलंपिक खेलों में जगह बनाई थी।
Sutirtha Mukherjee tries her best but goes down to Fu Yu of Portugal. Nevertheless, Sutirtha made her mark in her debut Olympics already! All the best to her going forward 👍#Tokyo2020 #Cheer4India #TableTennis
— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021
टेबिल टेनिस में भारत के स्टार प्लेयर शरत कमल तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। दूसरे दौर के मैच में शरत कमल ने पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया को 6 सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। इससे पहले टेबिल टेनिस के महिला सिंगल्स में मनिका बत्रा भी तीसरे दौर में पहुंच चुकी हैं।
The veteran @sharathkamal1 does it in style as he moves to the Round 3 of the #TableTennis Men’s Singles Event. Sharath won 4 games to 2 against Portugal’s Apolonia.#Tokyo2020#Cheer4India pic.twitter.com/n7FFOALR7M
— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021
दूसरे दौर में हारीं भवानी देवी
Tokyo Olympics के चौथे दिन तलवारबाजी में भारत का अभियान थम गया। भारत की तलवारबाज भवानी देवी दूसरे दौर में फ्रांस की मैनन ब्रुनेट से हारकर ओलंपिक से बाहर हो गईं। भवानी देवी ने पहले दौर में ट्यूनिशिया की नादिया बेन को एकतरफा मुकाबले में हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी। दूसरे दौर में भी भवानी देवी ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंततः जीत फ्रांस की खिलाड़ी के नाम लगी।
Tokyo Olympics Live: #TableTennis.. वीमंस सिंगल्स में सुर्तिथा मुखर्जी हारीं
Tokyo Olympics : चौथे दिन का पूरा शेड्यूल।
तलवारबाजी: महिला साबरे अंतिम 64: भवानी देवी बनाम बेन अजीजी नाडी: सुबह 5:30 बजे
तीरंदाजी: पुरुष टीम, अंतिम 16: अतानु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप रॉय: सुबह 6 बजे
निशानेबाजी: पुरुष स्कीट क्वॉलिफिकेशन दूसरा दिन: अंगद बाजवा, मैराज अहमद खान: सुबह 6:30 बजे
बैडमिंटन: पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी: सुबह 9:10 बजे
टेनिस: पुरुष एकल: सुमित नागल बनाम डेनिल मेदवेदेव: सुबह 10:30 बजे के बाद
मुक्केबाजी: मिडिलवेट: आशीष कुमार: दोपहर तीन बजे
तैराकी: पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई हीट्स: साजन प्रकाश: दोपहर 3:46 बजे
हॉकी: महिला टीम बनाम जर्मनी: शाम 5:45
नौकायन:
पुरुष लेजर रेस 3: विष्णु सरवणन: सुबह 8:35 बजे
महिला लेजर रेस 3: नेत्रा कुमानन: सुबह 11:05
टेबल टेनिस:
पुरुष एकल दूसरा राउंड: शरथ कमल: सुबह 6:30 बजे
महिला एकल दूसरा राउंड: सुतीर्था मुखर्जी: सुबह 8:30 बजे
महिला एकल तीसरा राउंड: मनिका बत्रा: सुबह 11 बजे के बाद