नई दिल्ली। Table Tennis: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) ने रविवार को Tokyo Olympics में महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड में यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का को 4-3 से हरा दिया है। दोनों के बीच पूरा मैच 57 मिनट तक चला। इस जीत के साथ वह तीसरे राउंड में प्रवेश कर गई हैं। इससे पहले शनिवार को मनिका ने ब्रिटेन की 94वीं रैंकिंग की टिन टिन हो के खिलाफ महिला सिंगल्स के पहले राउंड में 4-0 से जीत हासिल की थी और दूसरे राउंड में प्रवेश किया था।
What a fantastic comeback Manika! 🤯 🏓
Watched every single point.. the first couple of games were dominated by Margaryta, who kept the rallies short & played her backhand well.
Slowly but surely Manika came back & started controlling the pace of the game..(1/2)#Olympics pic.twitter.com/XiBtZ0e1LX
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 25, 2021
Tokyo Olympics: Mary Kom ने दिखाया पंच का दम, एकतरफा अंदाज में जीता पहला राउंड
Manika Batra ने यूक्रेन की खिलाड़ी पेसोत्सका मारग्रेटा को एक कड़े मुकाबले में 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5 और 11-7 से हराया।हालांकि बत्रा के लिए यह जीत इतनी आसान नहीं थी। मैच की शुरुआत में वह दो सेट गंवाकर 2-0 से पीछे चल रही थीं। लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और अपने शानदार खेल से मारग्रेटा को चारों खाने कर दिया।
Tokyo Olympics: वर्ल्ड नंबर 1 Ash Barty उलटफेर का शिकार, पहले दौर में हारीं
यूक्रेन की पेसोत्स्का ने गेम 1 और 2 में काफी प्रभावशाली तरीके से जीत दर्ज की। उन्होंने दोनों मैच 11-4 के स्कोर से जीता। ऐसे में उन्हें अगले दौर में प्रवेश करने के लिए और दो गेम में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन इसके बाद Manika Batra ने शानदार वापसी की। गेम 3 और 4 को क्रमश: 11-7 और 12-10 से अपने नाम किया। 5वें गेम में उन्हें 8-11 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद वो गेम 6 और 7 में क्रमश: 11-5, 11-7 से जीतीं।
Tokyo Olympics : शूटर्स ने किया निराश, दिव्यांश और दीपक भी फाइनल की रेस से बाहर
साथियान दूसरे दौर में हारे
देश के स्टार खिलाड़ी जी साथियान एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में 95वीं रैंकिंग वाले हांगकांग के लाम सियु हांग से हार गए। सात सेट वाले मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में बाजी लाम के हाथों में गई। बात करें मैच की तो साथियान ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और लगातार तीन सेट जीतकर 3-1 की मजबूत बढ़त ली। लेकिन इसके बाद वह लय कायम रखने में नाकाम रहे और आखिरी सेट गंवाकर मैच 3-4 से हार गए। साथियान को पहले दौर में बाई मिला था और आज यह उनका ओलंपिक में पहला मुकाबला था लेकिन उन्हें यहां 7-11, 11-7, 11-4, 11-5, 9-11, 10-12, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा।