DC vs PBKS: दिल्ली के सामने होगी पंजाब के स्पिनर्स की चुनौती

0
582
IPL 2021 DC vs PBKS Rishabh Pant Ken williamson Delhi Capitals vs Punjab Kings Latest Updates
Advertisement

DC vs PBKS: क्या हरप्रीत बरार दोहरा पाएंगे पिछले मैच का प्रदर्शन

अहमदाबाद। DC vs PBKS: IPL 2021 सीजन के सेकंड लेग की शुरुआत हो चुकी है। सेकंड लेग के पहले और सीजन के 29वें मैच में ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स और लोकेश राहुल की पंजाब किंग्स टीम आमने-सामने होगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीम के टॉप-3 बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं।

SRH vs RR: क्या विलियमसन बदल पाएंगे हैदराबाद की किस्मत

पंजाब किंग्स के युवा स्पिनर हरप्रीत बरार और रवि बिश्नोई दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी रविवार को आइपीएल के मैच में लय कायम रखकर प्लेऑफ में प्रवेश का टीम का दावा पुख्ता करने उतरेंगे।

बरार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ पिछले मैच में 19 रन देकर तीन और बिश्नोई ने 17 रन देकर दो विकेट लिए। अब उनका सामना दिल्ली से है, जिसका स्पिनरों के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में भी हैं। धवन अब तक 311 और शॉ 269 रन बना चुके हैं, जिसमें 71 चौके और 15 छक्के शामिल हैं। स्टीव स्मिथ और रिषभ पंत भी मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। गुगली के महारथी बिश्नोई का लक्ष्य पंत को परेशान करने का होगा, जो स्पिनरों को डीप मिडविकेट में खेलने के आदी हैं।’

Andre Russell ने ड्रग मामले पर बयां किया अपना दर्द

DC vs PBKS: ऑरेंज कैप को लेकर दिखेगी जंग

सीजन में दिल्ली के लिए शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और पंत टॉप-3 बल्लेबाज हैं। वहीं, पंजाब के लिए राहुल, क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप फिलहाल राहुल के पास है। उन्होंने 7 मैच में 331 रन बनाए हैं। वहीं, धवन के 7 मैच में 311 रन हैं। ऐसे में दोनों के बीच ऑरेंज कैप को लेकर जंग दिखेगी।

DC vs PBKS: IPL में आमने-सामने

दोनों टीमें अब तक IPL में 27 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से पंजाब ने 15 और दिल्ली ने 12 मैच जीते हैं। दोनों के बीच हुए पिछले 8 मैच में पंजाब ने 5 और दिल्ली ने 3 मैच में जीत हासिल की। हालांकि, इस सीजन में जब दोनों टीमों का मुकाबला हुआ, तो DC ने PBKS को 6 विकेट से हराया था। हालांकि, यह मुकाबला मुंबई की पिच पर था, जहां टॉस का अहम योगदान रहा।

कोरोना के कारण Tokyo Olympics Torch Relay के कार्यक्रम में बदलाव

दिल्ली में हो सकती है अमित मिश्रा की वापसी 

दिल्ली की टीम में अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा की वापसी हो सकती है। ऐसे में ललित यादव को बाहर रहना होगा, हालांकि केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। अक्षर पटेल अपने हरफनमौला हुनर से टीम को संतुलन देते हैं। यह मुकाबला शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का होगा, जिसमें राहुल की तकनीक के सामने शॉ की आक्रामकता होगी, जबकि क्रिस गेल अपनी शैली में पंत पर भारी पड़ने की कोशिश में होंगे। दिल्ली को तेज गेंदबाजी विभाग में बढ़त हासिल है। उसके पास आवेश खान, कैगिसो रबादा और इशांत शर्मा जैसे गेंदबाज हैं। आवेश अभी तक 13 विकेट ले चुके हैं, जबकि रबादा ने भी लय हासिल कर ली है।

पिछले मैच में पंजाब का मिडिल ऑर्डर फेल

वहीं, PBKS के मिडिल ऑर्डर में प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, दीपक हूडा और शाहरुख खान समेत 4 बैट्समैन कुल 12 रन बना सके थे। पूरन और शाहरुख तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर पवेलियन लौटे। ऐसे में इस मैच में प्रभसिमरन की जगह मयंक की वापसी हो सकती है। वे चोट की वजह से पिछला मैच नहीं खेले थे। वहीं, पूरन के जगह डेविड मलान को मौका दिया जा सकता है। दीपक हूडा की जगह मनदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है।

IPL 2021: अब केन विलियमसन होंगे हैदराबाद के कप्तान

DC vs PBKS: दोनों टीमें 

पंजाब किंग्स : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मुहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसिस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार।

दिल्ली कैपिटल्स : रिषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, शम्स मुलानी, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबादा, एनरिक नोत्र्जे, इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स और अनिरुद्ध जोशी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here