विजडन ने जारी की सूची, मुरलीधरन दुनिया के सबसे कीमती खिलाड़ी
नई दिल्ली। ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को विजडन ने 21वीं सदी का Most Valuable Indian Cricketer घोषित किया है। जबकि लेजेंड श्रीलंकन स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को दुनिया के सबसे कीमती खिलाड़ी होने का सम्मान दिया गया है। विजडन ने क्रिकविज रेटिंग के आधार पर खिलाड़ियों की यह सूची जारी की है।
विजडन के अनुसार करीब 8 साल पहले 2012 में भारतीय टीम में डैब्यू करने वाले जडेजा ने खुद को क्रिकेट की तीनों श्रेणियों में बेहतरीन साबित किया है। फील्डिंग, बैटिंग और बाॅलिंग के क्षेत्र में जडेजा भारत के सबसे अहम खिलाड़ी माने जाते हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, चैथे पर ग्लेन मैक्ग्रा और 5वें नंबर पर द.अफ्रीका के शॉन पोलाक हैं।
औसत शेन वॉर्न से बेहतर
Most Valuable Indian Cricketer जडेजा का गेंदबाजी औसत 24.62 है, जो शेन वॉर्न (25.41) से बेहतर है। वहीं, बल्लेबाजी में औसत 35.26 है, जो शेन वॉटसन के 35.19 एवरेज से अच्छा है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के औसत का अंतर 10.64 का है, जो इस सदी में दूसरा सबसे बेहतर है। जडेजा की टीम में अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें फ्रंटलाइन बॉलर के तौर पर टीम में सेलेक्ट किया जाता है।
वनडे टॉप-10 में सिर्फ विराट
नंबर खिलाड़ी देश
- एंड्र्यू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड
- शाकिब अल हसन बांग्लादेश
- ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया
- एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका
- केन विलियम्सन न्यूजीलैंड
- विराट कोहली भारत
- शॉन पोलाक दक्षिण अफ्रीका
- हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका
- नाथन ब्रेकन ऑस्ट्रेलिया
- जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका
सबसे कम टेस्ट में विकटों का दोहरा शतक
Most Valuable Indian Cricketer बने रविंद्र जडेजा सबसे कम 44 टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले लेफ्ट आर्म बॉलर हैं, यह उपलब्धि उन्होंने पिछले साल हासिल की। उनसे पहले श्रीलंका के रंगना हेराथ ने 47 टेस्ट में 200 विकेट लिए थे। ओवरऑल सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने के मामले में वे रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे भारतीय हैं। अश्विन ने 37 टेस्ट में यह कारनामा किया। वर्ल्ड लेवल में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह (33 टेस्ट) के नाम है।