सर्बिया के बेलग्रेड में 12 दिसंबर से शुरू होगा Wrestling World Cup
नई दिल्ली। रेसलिंग वर्ल्ड कप (Wrestling World Cup) में इस साल 24 भारतीय पहलवान पदक के लिए जोर आजमाइश करेंगे। इन पहलवानों में ओलंपियन साक्षी मलिक, दीपक पूनिया और रवि कुमार भी शामिल हैं। 12 से 18 दिसंबर तक होने वाले Wrestling World Cup का आयोजन इस बार सर्बिया के बेलग्रेड में किया जा रहा है। कोरोना लाॅकडाउन के बाद यह पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट होगा जिसमें इंडियन रेसलर भाग ले रहे हैं।
BCCI: IPL में 2 नई टीमें हो सकती हैं शामिल
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बताया कि बेलग्रेड में Wrestling World Cup में जाने वाले 42 सदस्यीय भारतीय दल में 24 पहलवान, 9 कोच और 3 सपॉर्ट स्टाफ के अलावा तीन रेफरी शामिल होंगे। साई के मुताबिक, ‘सरकार ने इस टूर्नामेंट के लिए मंजूरी दे दी है। जिस पर करीब 90 लाख रुपये का खर्च आएगा, जिसमें उनके एयर टिकट, बोर्डिंग, युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) की लाइसेंस फीस, वीजा और खिलाड़ियों, कोच और रेफरी का खर्चा शामिल है।’
IND vs AUS T20 Series कल से, क्या विराट बरकरार रख पाएंगे 12 साल का रिकाॅर्ड?
दरअसल, युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने इस साल कोरोना के कारण विश्व चैंपियनशिप ना होने की स्थिति में इंडिविजुअल वर्ल्ड कप आयोजित कराने का फैसला किया था। भारत ने अगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक के लिए कुश्ती में अब तक चार कोटा हासिल किए हैं, जिसमें बजरंग पूनिया (पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा), विनेश फोगाट (महिला 53 किग्रा), रवि कुमार और दीपक पूनिया शामिल हैं। भारत के पास अब अगले साल मार्च में होने वाले एशियन क्वॉलिफिकेशन टूर्नमेंट और 29 अप्रैल से दो मई तक होने वाले वर्ल्ड क्वॉलिफिकेशन टूर्नमेंट में दो और कोटा हासिल करने का मौका होगा।
ये भारतीय पहलवान लेंगे Wrestling World Cup में हिस्सा
पुरुष फ्रीस्टाइल:
नाम भार वर्ग
रवि कुमार 57 किग्रा
राहुल अवारे 61 किग्रा
नवीन 70 किग्रा
गौरव बालियान 79 किग्रा
दीपक पूनिया 86 किग्रा
सत्यव्रत कादियान 97 किग्रा
सुमित 125 किग्रा
Australian Open: 8 से 21 फरवरी तक हो सकता है आयोजन
ग्रीको-रोमन पुरुष:
अर्जुन हलाकुर्की 55 किग्रा
ज्ञानेंद्र 60 किग्रा
सचिन राणा 63 किग्रा
आशु 67 किग्रा
आदित्य कुंडू 72 किग्रा
साजन 77 किग्रा
सुनील कुमार 87 किग्रा
हरदीप 97 किग्रा
नवीन 130 किग्रा
महिला वर्ग:
निर्मला देवी 50 किग्रा
पिंकी 55 किग्रा
अंशु 57 किग्रा
सरिता 59 किग्रा
सोनम 62 किग्रा
साक्षी मलिक 65 किग्रा
गुरशरण प्रीत कौर 72 किग्रा
किरण 76 किग्रा