WFI ने Wrestling चैंपियनशिप के लिए लागू किए सख्त नियम
नई दिल्ली। कोरोना के बीच घरेलू सर्किट में Wrestling प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) जनवरी और फरवरी में कुश्ती की तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करने जा रहा है। सबसे पहले 23-24 जनवरी को यूपी के नोएडा में 65वीं पुरूष फ्री स्टाइल सीनियर नेशनल Wrestling चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता का अयोजन उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ की और से किया जा रहा है।
IND vs AUS: Sydney टेस्ट पर बारिश का साया
इसके बाद 30-31 जनवरी को आगरा में 23वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय Wrestling चैंपियनशिप का आयोजन होगा। वहीं फरवरी में डब्ल्यूएफआई 65वीं पुरूष ग्रीको रोमन स्टाइल सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन करेगी। तीनों ही प्रतियोगिताओं के लिए WFI (Wrestling Federation India) ने कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है। जिनका प्रतियोगिताओं के दौरान सख्ती से पालन किया जाएगा।
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में Rohit Sharma, नवदीप सैनी को जगह
Wrestling टूर्नामेंट से पहले पीसीआर टेस्ट जरूरी
WFI ने नेशनल Wrestling चैंपियनशिप में शामिल होने वाले सभी राज्यों, रेसलिंग फेडरेशन की स्थानीय इकाईयों, खिलाड़ियों और कोच को गाइडलाइन उपलब्ध करवा दी है। जिसके अनुसार चैंपियनशिप से 3 दिन पहले सभी को पीसीआर सेरोलाॅजिकल टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। इसके अभाव में खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में भाग नहीं लेने दिया जाएगा।
ICC Test Ranking: रैंकिंग में अब टाॅप पर न्यूजीलैंड
सीमित संख्या में मिलेगा प्रवेश
WFI अधिकारियों का कहना है कि नेशनल Wrestling चैंपियनशिप के दौरान केंद्र सरकार की एसओपी की भी पूरी तरह पालना की जाएगी। सभी खिलाड़ियों और कोच को निर्देशित कर दिया गया है कि प्रतियोगिता के दौरान सीमित संख्या में लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, अतः टीम के साथ ज्यादा लोगों को नहीं लेकर आएं। खेल परिसर में अनावश्यक लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के राज्य संघ पर कार्रवाई की जाएगी।