नई दिल्ली। Bajrang Punia: रेसलिंग (Wrestling) से एक अच्छी खबर आई है। भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया चोट से उबर गए हैं और उन्होंने अपनी ट्रेंनग शुरू कर दी है। हालांकि पूरी तरह फिटनेस हांसिल करने के लिए बजरंग ने 19 नवंबर से होने वाली नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप (National Wrestling Championship) में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के गोंडा में आयोजित की जानी है।
T20 World Cup 2021: बांग्लादेश का पीएनजी से करो या मरो का मुकाबला, हारी तो होगी घर वापसी
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के दौरान Bajrang Punia के लिगामेंट में खिंचाव आ गया था। इस कारण वो काफी दर्द की स्थिति में थे। इसके बावजूद बजरंग ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में देश के लिए कांस्य पदक जीता। टोक्यो से लौटने के तुरंत बाद बजरंग ने अपनी चोट का इलाज शुरू किया। इसके लिए उन्हें 6 सप्ताह तक रिहैबिलिटेशन में रखा गया। यही कारण रहा कि बजरंग ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग नहीं लिया था। लेकिन अब बजरंग अपनी चोट से उबर गए हैं और अगला लक्ष्य 100 फीसदी फिटनेस लेवल हांसिल करना है।
T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
इस संबंध में खुद बजरंग का कहना है कि उनका घुटना पूरी तरह ठीक है। दो दिन पहले उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। लेकिन इस साल वो किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। उनका कहना है कि चोट से उबरने के बाद अब पूरी तरह फिट होने के लिए समय चाहिए। अधूरी फिटनेस से किसी टूर्नामेंट में उतरना काफी खतरनाक हो सकता है। यही कारण है कि पूरी तरह फिट होने तक सिर्फ ट्रेनिंग चलेगी। इसके बाद ही किसी टूर्नामेंट में उतरने की Bajrang Punia की योजना है। यही कारण है कि इस महीने होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भी बजरंग दांव लगाते दिखाई नहीं देंगे।
T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी !
विदेशी कोच पर फैसला नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप के बाद
भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) ने कहा कि वे शीर्ष पहलवानों के साथ जुड़े मौजूदा विदेशी और अन्य कोचों के अनुबंध में अगले ओलंपिक चक्र के लिए विस्तार पर फैसला राष्ट्रीय चैंपियनशिप (National Wrestling Championship) के बाद ही करेंगे। जॉर्जिया के शेको बेनटिनिडिस टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया के साथ जुड़े हैं, जबकि रूस के कमाल मालिकोव के पास रवि दहिया (Ravi Dahiya) को ट्रेनिंग देने का जिम्मा है। वह ओलंपिक में रजत पदक के साथ भारतीय कुश्ती के नए सुपरस्टार बन गए हैं।
T20 World Cup: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से दी शिकस्त
WFI को साथ ही फैसला करना है कि महिला पहलवानों के राष्ट्रीय शिविर के लिए विदेशी कोच की जरूरत है या नहीं। क्योंकि महासंघ ने अमेरिका के एंड्रयू कुक को बर्खास्त करने के बाद अब तक किसी विदेशी ट्रेनर से अनुबंध नहीं किया है। WFI ने नखरे दिखाने पर अक्टूबर 2019 में पुरुष फ्रीस्टाइल कोच ईरान के हुसैन करीमी को बर्खास्त कर दिया था और तब से जगमंदर सिंह मुख्य राष्ट्रीय कोच के रूप में तैयारियों को देख रहे हैं।