Sakshi Malik नाॅन ओलंपिक कैटेगिरी में करेंगी भारत की चुनौती पेश
सरिता मोर और पिंकी भी टीम में शामिल
नई दिल्ली। रेसलर (पहलवान) Sakshi Malik (65 किग्रा) और एशियन चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट दिव्या काकरान (73 किग्रा) सहित 4 भारतीय रेसलर्स को एशियन चैंपियनशिप का टिकट हांसिल हो गया है। साक्षी और दिव्या ने एशियन चैंपियनशिप के नॉन ओलंपिक कैटेगिरी में सफलता हासिल करते हुए भारतीय महिला कुश्ती टीम में जगह बनाई। इनके साथ ही पिंकी (55 किग्रा) और सरिता मोर (69 किग्रा) भी अल्माटी (कजाकिस्तान) में 13 से 18 अप्रैल तक होने वाली एशियन चैंपियनशिप में भारत की तरफ से चुनौती पेश करेंगी।
Orleans Masters Badminton : कृष्णा-विष्णु की जोड़ी फाइनल में, साइना सेमीफाइनल में हारीं
दरअसल, Sakshi Malik और दिव्या ने ओलंपिक कैटेगिरी में मिली हार के बाद अपना भारवर्ग बदलकर नाॅन ओलंपिक कैटेगिरी में नए सिरे से चुनौती पेश की थी। ओलंपिक कैटेगिरी के ट्रायल में साक्षी को 62 किग्रा और दिव्या को 68 किग्रा में हार का सामना करना पड़ा था। यही कारण रहा कि दोनों ने नए भारवर्ग में चुनौती पेश की।
India vs England: वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बने कई रिकॉर्ड्स
साक्षी ने दी रौनक को एकतरफा मुकाबले में मात
लखनऊ साई सेंटर में हुए दो घंटे तक चले ट्रायल के तहत Sakshi Malik ने 65 किग्रा फाइनल में रौनक पर 10-0 से आसान जीत दर्ज की जबकि दिव्या ने पिंकी को 11-1 से हराते हुए अल्माटी का टिकट हासिल किया। अन्य भारवर्गो के तहत 59 किग्रा में सरिता मोर ने अंजली को 10-0 और 55 किग्रा में पिंकी ने मीनाक्षी को 3-1 से पराजित किया। साई सेंटर में हुए ट्रायल का शुभारंभ लखनऊ कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय शाही और भारतीय कुश्ती संघ के सदस्य आदित्य प्रताप सिंह ने किया। मौके पर साई सेंटर के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत समेत अन्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर भारतीय महिला कुश्ती टीम के चीफ कोच कुलदीप मलिक ने कहा कि उम्मीद के अनुरूप साक्षी और दिव्या ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए एशियन चैंपियनशिप का टिकट हासिल किया। दोनों ही प्रतिभाशाली अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके लिए अभी ओलंपिक की संभावनाएं खत्म नहीं हुई हैं। एशियन चैंपियनशिप में मिला पदक दोनों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर सकता है।’