नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया (Ravi Dahiya) भी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के ट्रायल्स अगले सप्ताह मंगलवार से शुरू हो रहे हैं। इससे ठीक पहले ही रवि दहिया की तरफ से चैंपियनशिप में नहीं खेलने का बयान सामने आया है। चैंपियनशिप नॉर्वे के ओस्लो में दो अक्टूबर से खेली जानी है।
Tokyo Paralympics: देवेंद्र झाझरिया सहित 12 सदस्यीय भारतीय दल टोक्यो रवाना
दरअसल, रवि दहिया (Ravi Dahiya) का कहना है कि उन्हें ट्रायल्स में हिस्सा लेने का समय नहीं मिल पाया है। यही कारण है कि उन्होंने चैंपियनशिप में नहीं खेलने का फैसला किया। दहिया का कहना है, मैं बिना तैयारी के मेट पर नहीं उतरना चाहता हूं। जब अभ्यास ही नहीं हो पाया, तो फिर खेलना बेकार है। इसलिए मैने चैंपियनशिप से हटने का निर्णय किया है।
Wrestling: रवि दहिया, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट पर आ सकता है संकट
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में नहीं खेलने के रवि दहिया के फैसले पर डब्ल्यूएफआई का कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि दहिया ने फेडरेशन के ट्रायल्स आयोजित करवाने के फैसले को सही ठहराया है।
रेसलर Bajrang Punia वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से बाहर
दरअसल, रवि दहिया (Ravi Dahiya) भारत के दूसरे बड़े पहलवान हैं जिन्होंने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से अपना नाम वापस लिया है। उनसे पहले टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने भी चैंपियनशिप में नहीं खेलने का फैसला किया था। उन्हें लिगामेंट टीयर की शिकायत है और इससे उबरने में 6 महीने का समय लग सकता है। ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल मैच के दौरान भी बजरंग चोट से जूझ रहे थे। इसके बावजूद वे मैच खेले थे।
रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन नॉर्वे के ओस्लो में 2 से 10 अक्टूबर तक होगा। Bajrang Punia को रिहैब से पहले ट्रेनिंग की अनुमति नहीं दी गई है। चोट की स्थिति का पता लगाने के लिए हाल ही में उन्होंने MRI स्कैन भी कराया था। यह चोट बजरंग को ओलंपिक से पहले जून में रूस में ट्रेनिंग के दौरान लगी थी।