Matteo Pellicone टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान
नई दिल्ली। रोम में 4-7 मार्च तक होने वाले माटियो पेलिकोन (Matteo Pellicone Tournament) से प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में स्टार भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट वापसी करेंगे। इसके लिए भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने 34 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
Tiger Woods की हालत में सुधार, पैर की सर्जरी के बाद आया होश
इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने पर जोर
ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके इन दोनों पहलवानों ने दिसंबर 2020 में सर्बिया के बेलग्रेड में हुए विश्व कप में नहीं खेलने का निर्णय लिया था। लेकिन अब उनकी कोशिश इंटरनेशनल रैंकिंग सीरीज के Matteo Pellicone टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने की रहेंगी।
ज्योति गूलिया ने पूर्व विश्व चैंपियन नाजिम काइजेबी को दी पटखनी
टीम में दीपक, रवि और यादव भी शामिल
WFI द्वारा घोषित 34 सदस्यीय भारतीय टीम में 2019 विश्व कांस्य पदक विजेता दीपक पूनिया, रवि कुमार और नरसिंह यादव शामिल हैं। नरसिंह ने 4 साल के डोपिंग प्रतिबंध के बाद पिछले साल दिसंबर में मैट पर वापसी की थी।
All England Badminton: साइना की राह कठिन, सिंधू को आसान ड्रा
Matteo Pellicone: इस प्रकार होंगी टीमें
Matteo Pellicone टूर्नामेंट के लिए टीमों की तीन श्रेणिया हैं, जिसमें फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला टीम शामिल है। इसमें फ्रीस्टाइल टीम में रवि कुमार (57 किग्रा), पंकज (57 किग्रा), बजरंग (65 किग्रा), रोहित (65 किग्रा), विशाल कालीरमन (70 किग्रा), संदीप सिंह मान (74 किग्रा), नरसिंह यादव (74 किग्रा), जितेंद्र (74 किग्रा), राहुल राठी (79 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा), परवीन चाहर (86 किग्रा), प्रवीण (92 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा), सुमित (125 किग्रा) शामिल किया गया है।
ग्रीको रोमन और महिला टीम में ये खिलाड़ी शामिल
ग्रीको रोमन टीम में अर्जुन हलाकुर्की (55 किग्रा), मनीष (60 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), गौरव दुहून (67 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा), हरप्रीत सिंह (82 किग्रा)। सुनील कुमार (87 किग्रा), दीपांशु (97 किग्रा), नवीन (130 किग्रा) शामिल किए गए हैं। वहीं महिला टीम में मीनाक्षी (50 किग्रा), विनेश (53 किग्रा), नंदिनी बाजीराव सलोखे (53 किग्रा), अंशु (57 किग्रा), सरिता (59 किग्रा), सोनम (62 किग्रा), साक्षी मलिक (62 किग्रा), निशा (65) किग्रा), अनीता (68 किग्रा), किरण (76 किग्रा) को शामिल किया गया है।