Hockey: भारतीय जूनियर टीम ने चिली को दी 3-2 से मात

1233
Advertisement

 सेंटियागो। भारतीय महिला जूनियर Hockey टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चिली की सीनियर टीम को 3-2 से हराकर धमाका कर दिया। प्रिंस ऑफ वेल्स कंट्री क्लब में खेले गए इस मुकाबले में दीपिका, संगीता कुमारी और लालरंडिकी ने भारतीय टीम की तरफ से गोल दागे।

मैच की शुरूआत से ही भारतीय लड़कियों ने तेज तर्रार Hockey का प्रदर्शन किया। लेकिन चिली ने 21वें मिनट में फर्नान्डा विलेग्रान के गोल की मदद से भारतीय टीम पर 1-0 की बढ़त हांसिल कर ली। इसके बाद भारतीय टीम ने 39वें मिनट में दीपिका के शानदार गोल की मदद से टीम को बराबरी में ला खड़ा किया। स्कोर बराबर होने के बाद भारतीय जूनियर Hockey टीम ने लगातार चिली के पोस्ट पर हमले जारी रखे। इससे चिली का डिफेंस दबाव में बिखर गया। भारतीय टीम ने इसके बाद 45वें और 47वें मिनट में किए गोल से चिली पर 3-1 की बढ़त हांसिल कर ली।

Rani के गोल से महिला Hockey टीम का दूसरा मैच भी ड्रॉ

3-1 से पीछे हुई चिली की सीनियर टीम ने मैच में बराबरी की काफी कोशिशें कीं। लेकिन 56वें मिनट में सिमोन एवेली के गोल की मदद से टीम सिर्फ भारत की बढ़त को कम ही कर पाई। अंत में भारतीय जूनियर Hockey टीम ने चिली की सीनियर टीम पर 3-2 से जीत हांसिल की। मैच में चिली की टीम को कई अच्छे मौके मिले लेकिन टीम इंडिया का डिफेंस इस मैच में काफी बेहतर दिखाई दे रहा था। यही कारण रहा कि चिली के हमलों को विफल कर दिया गया। मैच के 10वें मिनट में ही चिली को पेनल्टी काॅर्नर मिला, लेकिन वो इसका लाभ नहीं उठा पाई।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here