IND vs AUS : लंच तक भारत 167/6, क्रीज पर जडेजा-रेड्‌डी

केएल राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रोहित शर्मा 10 रन ही बना सके। लंच तक भारत के खाते में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन जुड़ चुके हैं। टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के स्कोर से 278 रन पीछे है।

केएल राहुल एक बार फिर टीम इंडिया के लिए मिस्टर भरोसेमंद साबित हुए। टीम के टॉप ऑर्डर के ध्वस्त होने के बाद क्रीज पर आए केएल राहुल ने सीरीज के गाबा टेस्ट में 84 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि फैंस को इस बात का अफसोस रहेगा कि अच्छे टच में दिखाई दे रहे राहुल अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 67 रनों की साझेदारी की।

गाबा टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो क्रीज पर केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा थे। टीम को यहां पर रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो पूरी नहीं हुई। IND vs AUS सीरीज में रोहित एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। पारी के 24वें ओवर में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के रूप में अपना 5वां विकेट गंवाया। रोहित अपने खाते में महज 10 रन ही जोड़ सके। उन्हें पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। इससे पहले 23वें ओवर में भी रोहित आउट होते-होते बचे थे।