IND vs AUS: पर्थ के पिच की ‘इनसाइड स्टोरी’, तेज गेंदबाजों की मौज; विकेट को तरसेंगे स्पिनर्स

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा।

भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी। पिच क्यूरेटर के अनुसार यहां पांचों दिन घास रहेगी और पिच पर ‘घुमावदार दरारें’ बनने की उम्मीद नहीं है।