आज सुबह की पहली सफलता कप्तान जसप्रीत बुमराह को मिली जिन्होंने एलेक्स कैरी को पवेलियन भेज दिया।
IND vs AUS पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का बिना खाता खोले पवेलियन लौट जाना टीम के लिए बेहद खराब शुरुआत थी। टीम न यहां न सिर्फ एक विकेट गंवाया बल्कि दबाव में भी आ गई। जायसवाल के बाद से आए देवदत्त पड्डिकल भी खाता खोलने में असमर्थ रहे और शून्य पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली ही पारी में दो बल्लेबाजों का 0 पर आउट हो जाना टीम पर दबाव बढ़ा देता है। ऐसे में टीम इंडिया के ओपनर्स को दूसरी पारी में संभलकर खेलने की कोशिश करनी होगी।
भारत के पास 46 रनों की लीड है। पर्थ का इतिहास रहा है कि अभी कोई भी टीम यहां पर रनों को चेज करते हुए नहीं जीती है। इस बार ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी होगी और टारगेट चेज करना होगा, जो उसके लिए बहुत मुश्किल होने वाला है।